Khargone Theft In Factory: शातिर चोरों ने फैक्ट्रियों में बोला धावा, 3 लाख से ज्याद की रकम लेकर हुए फरार, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें |

Khargone Theft In Factory: शातिर चोरों ने फैक्ट्रियों में बोला धावा, 3 लाख से ज्याद की रकम लेकर हुए फरार, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

Khargone Theft In Factory: शातिर चोरों ने फैक्ट्रियों में बोला धावा, 3 लाख से ज्याद की रकम लेकर हुए फरार, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

Edited By :   |  

Reported By: Shashikant Sharma

Modified Date:  December 14, 2023 / 02:07 PM IST, Published Date : December 14, 2023/2:07 pm IST

 खरगोन। Khargone Theft In Factory:  खरगोन जिले के बड़वाह थाना क्षेत्र के इंदौर रोड स्थित इंडस्ट्रियल क्षेत्र में चोरों ने एक साथ तीन फैक्ट्रियों में धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने के साथ ही एक फैक्टरी में चोरी का प्रयास किया। लेकिन यहां वे चोरी करने में नाकामयाब हुए। गुरुवार अलसुबह हुई इस वारदात ने पुलिस महकमे के कान खड़े कर दिए। घटना की जानकारी लगते ही एडिशनल एसपी सहित एसडीओपी और दो थानों की पुलिस इस वारदात की जांच में जुटी है। पुलिस को आशंका है की यह बाहर की किसी गैंग का काम हो सकता है। वहीं सीसीटीवी फुटेज में तीन से चार बदमाश सुनियोजित तरीके से इस पूरी वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Read More: Security Breach Update in Lok Sabha : लोकसभा में हुई घटना के लिए बीजेपी सांसद जिम्मेदार..! कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, हाथों में पोस्टर्स लेकर की नारेबाजी

दरअसल, बड़वाह इलाके के काटकूट फाटा स्थित औद्योगिक क्षेत्र की तीन फैक्ट्री नैवेद्य पशु आहार, प्रकाश बॉटल और मां नर्मदा ऑइल मिल के ऑफिस से चोरों ने लाखों रुपए पर हाथ साफ कर दिया। अज्ञात चोरों ने चोरबावड़ी और बागफल के समीप नैवद्य पशु आहार के ऑफिस में घुसकर ऑफिस के दराज में रखे करीब 3 लाख 25 हज़ार रुपए चुरा लिए। इस दौरान फैक्ट्री में मौजूद चौकीदारों को भनक भी नहीं लगी। वहीं इस मामले में फैक्टरी संचालक संजय गुप्ता ने बताया की चोर ऑफिस के पीछे करीब 6 फीट की दीवार के ऊपर तार काटकर अंदर घुसे थे।

Read More: Korba News: प्रसव पीड़ा से तड़पती रही महिला, चिकित्सकों ने उपचार करने से किया मना, जच्चा बच्चा दोनों की मौत

कार्यालय का लॉक तोड़कर घुसे थे अंदर

चोरों के इसी गिरोह ने काटकूट फाटे के समीप इंडस्ट्रियल एरिया में प्रकाश बॉटल और मां नर्मदा ऑइल मिल के भी ऑफिस पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दोनों पास पास ही है। मां नर्मदा ऑइल मिल के संचालक राजेश मित्तल ने बताया की रात डेढ़ से 5 बजे के बीच में इन दोनों फैक्ट्री के कार्यालय का लॉक तोड़कर घुसकर अलमारी एवं दराज में श्रमिकों को भुगतान के लिए रखे 90 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया। चौकीदार जब सुबह 5.30 बजे कार्यालय में आया तो चोरी की वारदात के बारे में पता चला।

कुत्तों की आवाज सुनकर भागे

बता दें कि ऑइल मिल के ठीक पास प्रकाश बॉटल के कार्यालय में भी चोरों ने कार्यालय का लॉक तोड़कर करीब 15 हजार रुपए अलमारी से चुरा लिए। इसके साथ ही काटकूट फाटे पर विनर काटन में भी चोरी का प्रयास हुआ। यहां बाउंड्रीवॉल पर चोरों ने सीढ़ी लगाकर घुसने का प्रयास किया। लेकिन कुत्तों के भौंकने पर वे वापस भाग खड़े हुए। इन सभी घटनास्थल पर एडिशनल एसपी मनोहर सिंह, बड़वाह एसडीओपी अर्चना रावत, सनावद टीआई इंद्रेश त्रिपाठी, मंडलेश्वर टीआई दीपक यादव, बड़वाह एसआई पूजा सोलंकी सहित दोनों थानो के पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Read More: Lok Sabha Security Breach: सुरक्षा तोड़कर सदन तक पहुंचने वाले लोगों को लेकर सनसनीखेज खुलासा, Whatsapp पर हो चुकी थी पूरी बातें, नीलम का असली चेहरा भी आया सामने

Khargone Theft In Factory: एडिशनल एसपी मनोहर सिंह ने मीडिया कर्मियों को बताया की यह किसी बाहर के गिरोह का काम है जिन्होंने सुनियोजित तरीके से इन इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्टरीयो को निशाना बनाया है। इसके लिए उन्होंने रेकी भी की होगी। हम सभी घटनास्थल का गहनता के साथ मुआयना कर क्लू पता करने की कोशिश कर रहे। इसके लिए सीसीटीवी की मदद भी ली जा रही है। जल्द चोरों को पकड़ेंगे। वही दो फेक्ट्रियों के संचालकों का कहना है की अज्ञात चोरों ने उनके ऑफिस में घुसकर नकदी रुपए लेकर फरार हो गए। चोरों की यह वारदात फेक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers