Khushbu Ahirwar Death Reason: गर्भवती थी खुशबू अहिरवार, इस वजह से हुई थी ग्लैमरस मॉडल की मौत, शॉर्ट पीएम रिपोर्ट से हुए और भी हुए ये बड़े खुलासे
Khushbu Ahirwar Death Reason: लिव-इन पार्टनर कासिम अहमद द्वारा अस्पताल में छोड़कर भागने के बाद अब शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
- भोपाल की मॉडल खुशबू अहिरवार की संदिग्ध मौत
- शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
भोपालः Khushbu Ahirwar Death Reason मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की मॉडल खुशबू अहिरवार की मौत ने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी है। एक युवक उसे शहर के एक हॉस्पिटल में गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गया। अब युवती की शार्ट पीएम रिपोर्ट भी आ गई है। इसमें खुलासा हुआ है कि खुशबू अहिरवार गर्भवती थी। फैलोपियन ट्यूब बर्स्ट होने से उसकी मौत हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार इंस्टाग्राम पर उसका ‘डायमंड गर्ल‘ नाम से अकाउंट चलाने वाली खुशबू अहिरवार उर्फ खुशी वर्मा (27) माडलिंग का काम करती थी। कासिम नाम के युवक के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी। कासिम उसे अस्पताल में भर्ती कराने के बाद भाग गया। अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों का आरोप है कि खुशबू के प्रेमी ने ही उसे मौत के घाट उतारा है।
Model Khushbu Ahirwar Death: तीन महीने पहले राहुल नाम के युवक से मिली थी
Khushbu Ahirwar Death Reason: परिजनों की मानें तो खुशबू तीन महीने पहले राहुल नाम के युवक से मिली थी। राहुल से दोस्ती प्रेम संबंधों में बदल गई, लेकिन अचानक एक दिन पता चला कि राहुल का असली नाम कासिम अहमद है। यह जानकर जब उसने कासिम से पीछा छुड़ाना चाहा तो कासिम उस पर शादी और धर्म परिवर्तन का दवाब बनाने लगा। यही नहीं कासिम उसे अपने साथ उज्जैन भी ले गया। वही से लौटते समय खुशबू की हालत बिगड़ी और उसने भोपाल के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। खुश्बू के घरवालों ने कासिम पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का यह भी आरोप है कि खूशबू के प्राइवेट पार्ट और शरीर के अन्य जगहों पर चोंट के निशान है। वही मामलें की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारी खुद मर्चुरी पहुंचे, पुलिस ने मामला दर्ज कर कासिम को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामलें की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कार्रवाई का दावा कर रही है।
मॉडल की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, गर्भवती थी मृतिका खुशबू, फैलोपियन ट्यूब बर्स्ट होने से हुई मौत#MadhyaPradesh #Bhopal #Model #LoveJihadhttps://t.co/2BkyngXkpW
— IBC24 News (@IBC24News) November 10, 2025

Facebook



