Model Khushbu Ahirwar Death News: मशहूर मॉडल खुशबू अहिरवार की मौत, कासिम के साथ गई थी उज्जैन घुमाने, इन अंगों में मिले चोट के निशान
Model Khushbu Ahirwar Death News: मशहूर मॉडल खुशबू अहिरवार की मौत, कासिम के साथ गई थी उज्जैन घुमाने, इन अंगों में मिले चोट के निशान
Model Khushbu Ahirwar Death News: मशहूर मॉडल खुशबू अहिरवार की मौत, कासिम के साथ गई थी उज्जैन घुमाने / Image: IBC24
- मॉडल खुशबू अहिरवार की उज्जैन में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
- परिजनों ने बॉयफ्रेंड कासिम पर पहचान छिपाने
- मृतक खुशबू के शरीर, कमर और सिर पर गंभीर मारपीट के निशान मिले हैं
भोपाल: Model Khushbu Ahirwar Death News राजधानी भोपाल से मशहूर मॉडल खुशबू अहिरवार की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि खुशबू अपने बॉयफ्रेंड के साथ उज्जैन गई हुई थी, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। खुशबू को संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, दूसरी ओर खूशबू के परिजनों ने लव जिहाद के साथ-साथ हत्या का भी आरोप लगाया है। फिलहाल मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी कासिम को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।
Model Khushbu Ahirwar Death News मिली जानकारी के अनुसार सागर के मंडी बमौरा की रहने वाली खुशबू अहिरवार भोपाल में मॉडलिंग का काम करती थी। इस दौरान खुशबू की मुलाकात कासिम नाम के शख्स से हुई थी। मुलाकात के बाद अक्सर दोनों की बातें होने लगी और दोस्ती गहरी हो गई। इसके बाद कासिम ने खुशबू को घुमाने के लिए टूर प्लान किया और दोनों उज्जैन आ गए। यहां दोनों के बीच क्या हुआ ये तो जांच का विषय है, लेकिन खुशबू के शरीर पर चोट, कमर पर बेल्ट और सिर पर भी गंभीर मारपीट के निशान मिले हैं।
बताया गया कि खुशबू की जब कासिम से मुलाकात हुई थी तो उसने अपना नाम राहुल बताया था। राहुल उज्जैन का रहने वाला है। वहीं, अब खुशबू की मौत के बाद परिजनों ने लव जिहाद का अरोप लगाया है, साथ ही ये भी कहा है कि कासिम ने उसकी हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

Facebook



