MP Weather Update : राजधानी सहित कई जिलों में छाए रहेंगे बादल, हो सकती है हल्की बारिश, जानें आज कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम
Madhya Pradesh Weather Saturday Update : इंदौर में टेंपरेचर 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि जबलपुर में पारा 40 डिग्री दर्ज किया गया।
CG Weather : Chance of rain with thunder on the fifth day of Nautpa
Madhya Pradesh Weather Saturday Update : भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। तेज गर्मी के साथ बादल भी छाए हुए है। शुक्रवार को राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई राज्यों में बादल छाए रहे। कहीं बिन मौसम बारिश हो रही हैं, तो कहीं बिजली गिर रही हैं, तो कहीं आंधी तूफ़ान ने आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित कर रखा हैं। भोपाल में निरंतर दूसरे दिन तेज गर्मी रिकॉर्ड की गई है।
बताया गया हैं कि आने वाले दिनों में वेदर क्लियर रहेगा। पारा 38 से 40 डिग्री के मध्य पहुंच सकता हैं। वही हीट वेव का असर कुछ दिन के बाद देखने को मिल सकता है। हालांकि कल से मौसम में परिवर्तन नजर आने वाले हैं।
शुक्रवार को टेंपरेचर में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। इंदौर में टेंपरेचर 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि जबलपुर में पारा 40 डिग्री दर्ज किया गया। ग्वालियर में टेंपरेचर 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। गुरूवार को प्रदेश के कई शहरों में पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
राजगढ़ में टेंपरेचर 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है जबकि रतलाम, दमोह, खजुराहो, नर्मदा पुरम में भी टेंपरेचर के और अधिक होने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं आज भी प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है।

Facebook



