Road Accident In Neemuch: बस स्टैंड पर मच गई चीख-पुकार, पलक झपकते ही उजड़ गया मजदूर का परिवार, मामला जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Road Accident In Neemuch: मध्य प्रदेश के नीमच शहर के मुख्य बस स्टैंड पर सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में मजदूर की मौत हो गई।

  • Reported By: Rakesh Rathore

    ,
  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 08:45 AM IST,
    Updated On - December 16, 2025 / 09:08 AM IST

Road Accident In Neemuch/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • नीमच शहर के मुख्य बस स्टैंड पर हुआ हादसा।
  • तेज रफ्तार नागदा बस ने एक बुजुर्ग को कुचल दिया।
  • हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।

Road Accident In Neemuch: नीमच: मध्य प्रदेश के नीमच शहर के मुख्य बस स्टैंड पर सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में मजदूर की मौत हो गई। घटना शाम करीब 6:30 बजे की है, जब तेज रफ्तार नागदा बस ने बस स्टैंड परिसर में ही खड़े एक बुजुर्ग को कुचल दिया। मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान खड़ावदा निवासी सीताराम नायक के रूप में की गई है।

बस चालक की तलाश में जुटी पुलिस

Road Accident In Neemuch: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज गति से स्टैंड से बाहर निकल रही थी, तभी यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मजदूर को संभलने का मौका तक नहीं मिला। हादसा होते ही बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कैंट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए दुर्घटनाग्रस्त बस को तुरंत जब्त कर लिया और उसे थाने भिजवाया। पुलिस ने पंचनामा बनाकर मृतक सीताराम नायक के शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बस चालक की तलाश की जा रही है।

इन्हे भी पढ़ें:-