jammu kashmir/ imagesource: IBC24
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के डोलगाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। सूत्रों के अनुसार, सर्च ऑपरेशन के दौरान स्थानीय खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को घेरकर आतंकियों की तलाश शुरू की। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच तनावपूर्ण मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस और सेना की टुकड़ियां मौके पर भेजी गईं। बताया जा रहा है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने इलाके में 2-3 आतंकियों को घेर लिया है। स्थानीय प्रशासन ने भी नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। मुठभेड़ स्थल के आसपास की सभी सड़कों को भी बंद कर दिया गया है ताकि आतंकियों के भागने की संभावना को रोका जा सके।
सूत्रों का कहना है कि इलाके में पहले से ही आतंकियों की गतिविधियों की सूचना थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए यह ऑपरेशन शुरू किया गया। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान आतंकियों को घेरने और उन्हें पकड़ने या निष्क्रिय करने की रणनीति अपनाई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि सुबह से इलाके में गोलीबारी की आवाजें सुनाई दे रही हैं और सुरक्षा बल पूरे सतर्कता के साथ कार्रवाई कर रहे हैं।
पुलिस और सेना के संयुक्त ऑपरेशन के तहत क्षेत्र में सभी संभावित ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। बताते चलें कि, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बल लगातार सक्रिय हैं और समय-समय पर ऐसे ऑपरेशन किए जाते रहते हैं। किश्तवाड़ में हुई यह मुठभेड़ भी इसी कड़ी का हिस्सा है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि आतंकवादियों को किसी भी कीमत पर भागने नहीं दिया जाएगा और जल्द ही स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में आ जाएगी।