वेनेजुएला ने राजनीतिक कारणों से बंदी बनाए सैकड़ों कैदियों की रिहाई संबंधी विधेयक लाने की घोषणा की

Ads

वेनेजुएला ने राजनीतिक कारणों से बंदी बनाए सैकड़ों कैदियों की रिहाई संबंधी विधेयक लाने की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - January 31, 2026 / 08:42 AM IST,
    Updated On - January 31, 2026 / 08:42 AM IST

काराकस, 31 जनवरी (एपी) वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने शुक्रवार को एक ऐसे विधेयक की घोषणा की, जिसके जरिए सैकड़ों कैदियों की रिहाई का रास्ता खुल सकता है। इनमें राजनीतिक कारणों से हिरासत में लिए गए विपक्षी नेता, पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता भी शामिल हैं।

अमेरिका समर्थित विपक्ष लंबे समय से इस तरह के कदम की मांग करता रहा है। यह तीन जनवरी को देश की बागडोर संभालने के बाद रोड्रिगेज द्वारा दी गई नयी रियायत मानी जा रही है। उन्होंने यह जिम्मेदारी तब संभाली थी जब वेनेजुएला की राजधानी काराकस में अमेरिकी सैन्य हमले के दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को बलपूर्वक हिरासत में ले लिया गया था।

रोड्रिगेज ने न्यायाधीशों, मजिस्ट्रेट और अन्य अधिकारियों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल के नियंत्रण वाली नेशनल असेंबली इस विधेयक पर तत्काल विचार करेगी।

टेलीविजन पर प्रसारित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘मेरी कामना है कि यह कानून राजनीतिक टकराव के कारण हुए घावों को भरने का काम करे।’’

वेनेजुएला में कैदियों के अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन ‘फोरो पीनल’ का अनुमान है कि पूरे दक्षिण अमेरिकी देश में राजनीतिक गतिविधियों के कारण 677 लोग विभिन्न हिरासत केंद्रों में बंद हैं।

इससे पहले, इसी महीने रोड्रिगेज की सरकार ने सद्भावना के तौर पर बड़ी संख्या में कैदियों को रिहा करने की योजना की घोषणा की थी। हालांकि, जेल में बंद लोगों के परिजनों ने रिहाई की प्रक्रिया की धीमी गति को लेकर कड़ी आलोचना की है।

एपी

गोला सिम्मी

सिम्मी