खुदाई के दौरान मजदूरों को मिला बेशकीमती खजाना, धातु के लोटै में थीं सोने की गिन्नीयां और चेन

खुदाई के दौरान मजदूरों को मिला बेशकीमती खजाना, धातु के लोटै में थीं सोने की गिन्नीयां और चेन! Labour Found Gold Coin and Chain

  •  
  • Publish Date - August 28, 2022 / 12:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

धारः Labour Found Gold Coin जिले के नालछा के चिकनिस चौक में एक निर्माणाधीन मकान की खुदाई के दौरान मजदूरों को बेशकीमती धातु का लोटा मिला., जिसमें से सोने की गिन्नीयां, सोने की चेन के टुकड़े था। मजदूरों ने ये जानकारी किसी को न देकर, सामान आपस में बांट लिया।

Read More: कंपनी ने लगाई व्हिस्की की बिक्री पर रोक, अब नहीं मिल पायेगा आपको अपनी पसंद का ब्रांड, जानें वजह

Labour Found Gold Coin इसी दौरान धार थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग सोने की गिन्नी बेचने की फिराक में ग्राहक ढूंढ रहे हैं, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए धार के समीप हिम्मतगढ़ से 8 लोगों को हिरासत में लिया और जब इनसे पूछताछ की गई, तो उन्होंने सारा घटनाक्रम पुलिस को बताया। सभी बरामद सामान की कीमत करीब 1 करोड़ से अधिक की है।

Read More: 28 AUG MaanKiBaat Live update 2022: अगस्त महीने में आप सभी के पत्रों और संदेशों ने मेरे कार्यालय को तिरंगामय कर दिया: PM 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक