मप्र में लाडली बहना लाभार्थियों को रक्षाबंधन के शगुन के रूप में मिलेंगे 250 रुपये : यादव

मप्र में लाडली बहना लाभार्थियों को रक्षाबंधन के शगुन के रूप में मिलेंगे 250 रुपये : यादव

मप्र में लाडली बहना लाभार्थियों को रक्षाबंधन के शगुन के रूप में मिलेंगे 250 रुपये : यादव
Modified Date: June 16, 2025 / 10:45 pm IST
Published Date: June 16, 2025 10:45 pm IST

जबलपुर, 16 जून (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को रक्षाबंधन पर्व पर 1250 रुपये मासिक किश्त के अतिरिक्त 250 रुपये शगुन के रूप देने की घोषणा की।

यादव ने जबलपुर जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर बेलखेड़ा गांव में एक समारोह को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार द्वारा हर महीने बहनों के खातों में राशि भेजकर बहनों का रक्षाबंधन मनवाया जा रहा है। अगले महीने रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में लाडली बहनों को 250 रुपये बढ़ाकर दिया जाएगा, ताकि बहनें उत्साह पूर्वक त्योहार मना सकें।’’

 ⁠

उन्होंने योजना के 1.27 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में जून के लिए किस्त के रूप में 1551.44 करोड़ रुपये भी हस्तांतरित किए। अधिकारियों ने बताया कि योजना शुरू होने के बाद से उन्हें मिली यह 25वीं किस्त है।

यादव ने बेलखेड़ा में एक सरकारी कॉलेज खोलने के साथ-साथ राजस्व विभाग के कर्मचारियों के लिए कार्यालय परिसर और आवासीय क्वार्टर के निर्माण की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने जिले में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

भाषा ब्रजेन्द्र सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में