Ladli Behna Yojana: इस दिन से लाडली बहनों को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए, मुख्यमंत्री ने खुद किया ऐलान
Ladli Behna Yojana: इस दिन से लाडली बहनों को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए, मुख्यमंत्री ने खुद किया ऐलान
Ladli Behna Yojana/ Image Credit: IBC24
- लाडली बहना योजना की राशि 1250 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए कर दी गई
- भाई दूज (22-23 अक्टूबर) पर बढ़ी हुई किस्त जारी की जाएगी
भोपाल: देशभर में कई राज्यों की सरकारें कई प्रकार की योजनाएं चला रही है। जिसमें से एक मध्यप्रदेश की लाडली बहना योजना भी शामिल है। लाडली बहना योजना सिर्फ प्रदेश में ही नहीं, बल्कि देशभर की लोकप्रिय योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत मध्यप्रदेश की सरकार महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए देती है। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 1500 रुपए करने का ऐलान किया है।
दरअसल, मध्यप्रदेश प्रदेश की मोहन सरकार आज भोपाल के हुजूर विधानसभा में आयोजित रक्षाबंधन महोत्सव में शामिल हुए। जिसमें उन्होंने सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने हुजूर विधानसभा में 200 करोड़ रु सीवर लाइन के लिए दिए जानें की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया। सीएम मोहन ने कहा कि इस बार भाई दूज ऐसी मनेगी दुनिया देखेगी। सीएम मोहन यादव ने कहा कि इस बार भाई दूज से प्रदेश की लाडली बहनों को 1500 रुपए महीने दिए जाएंगे।
LIVE: नर्मदापुरम रोड, भोपाल में आयोजित ‘रक्षाबंधन महोत्सव’ में सहभागिता https://t.co/6b9lkSAqFQ
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 19, 2025
आपको बता दें कि इस साल दीपावली मुहूर्त के हिसाब से 20 और 21 अक्टूबर को है। इसके बाद 22 और 23 को भाईदूज की तिथि पड़ने वाली है और इनमें से किसी दिन यह किस्त जारी की जाएगी। हालांकि सरकार की ओर से तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि इस बीच जारी की जा सकती है।
क्या है योजना का उद्येश्य ?
बता दें कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके स्वास्थ्य और पारिवारिक निर्णयों में भागीदारी को मजबूत करना है। मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना को साल 2023 में शुरू किया था। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, इस योजना ने बीजेपी को सत्ता बरकारा रखने और भारी बहुमत से जीतने में बड़ी भूमिका निभाई थी।

Facebook



