Ladli Behna Yojana: इस दिन से लाडली बहनों को हर महीने ​मिलेंगे 1500 रुपए, मुख्यमंत्री ने खुद किया ऐलान

Ladli Behna Yojana: इस दिन से लाडली बहनों को हर महीने ​मिलेंगे 1500 रुपए, मुख्यमंत्री ने खुद किया ऐलान

Ladli Behna Yojana: इस दिन से लाडली बहनों को हर महीने ​मिलेंगे 1500 रुपए, मुख्यमंत्री ने खुद किया ऐलान

Ladli Behna Yojana/ Image Credit: IBC24

Modified Date: August 19, 2025 / 05:37 pm IST
Published Date: August 19, 2025 5:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लाडली बहना योजना की राशि 1250 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए कर दी गई
  • भाई दूज (22-23 अक्टूबर) पर बढ़ी हुई किस्त जारी की जाएगी

भोपाल: देशभर में कई राज्यों की सरकारें कई प्रकार की योजनाएं चला रही है। जिसमें से एक मध्यप्रदेश की लाडली बहना योजना भी शामिल है। लाडली बहना योजना सिर्फ प्रदेश में ही नहीं, बल्कि देशभर की लोकप्रि‍य योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत मध्यप्रदेश की सरकार महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए देती है। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 1500 रुपए करने का ऐलान किया है।

Read More: CEC Gyanesh Kumar Salary: महाभियोग की आहट के बीच चर्चा में CEC ज्ञानेश कुमार की तगड़ी सैलरी और सरकारी सुविधा 

दरअसल, मध्यप्रदेश प्रदेश की मोहन सरकार आज भोपाल के हुजूर विधानसभा में आयोजित रक्षाबंधन महोत्सव में शामिल हुए। ​जिसमें उन्होंने सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने हुजूर विधानसभा में 200 करोड़ रु सीवर लाइन के लिए दिए जानें की घो​षणा की। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया। सीएम मोहन ने कहा कि इस बार भाई दूज ऐसी मनेगी दुनिया देखेगी। सीएम मोहन यादव ने कहा कि इस बार भाई दूज से प्रदेश की लाडली बहनों को 1500 रुपए महीने दिए जाएंगे।

 ⁠

Read More: Team India for Asia Cup: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान.. इस धाकड़ बल्लेबाज को किया गया बाहर, आप भी देखें पूरा स्क्वायड

आपको बता दें कि इस साल दीपावली मुहूर्त के हिसाब से 20 और 21 अक्‍टूबर को है। इसके बाद 22 और 23 को भाईदूज की तिथि‍ पड़ने वाली है और इनमें से किसी दिन यह किस्‍त जारी की जाएगी। हालांकि सरकार की ओर से तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि इस बीच जारी की जा सकती है।

क्‍या है योजना का उद्येश्‍य ?

बता दें कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके स्वास्थ्य और पारिवारिक निर्णयों में भागीदारी को मजबूत करना है। मध्‍य प्रदेश सरकार ने इस योजना को साल 2023 में शुरू किया था। राजनीतिक व‍िश्‍लेषकों के मुताबिक, इस योजना ने बीजेपी को सत्‍ता बरकारा रखने और भारी बहुमत से जीतने में बड़ी भू‍मिका निभाई थी।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।