BJP के मंडल महामंत्री के परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट, 4 बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

पिस्टल की नोक पर पूरे परिवार को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया है...

BJP के मंडल महामंत्री के परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट, 4 बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: January 10, 2022 1:02 am IST

Lakhs looted General Secretary’s family :  खरगोन। बीजेपी नेता के परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपए की लूट की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर पूरे परिवार को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों के जाने के बाद बीजेपी नेता ने पुलिस वारदात की सूचना दी।

यह भी पढ़ें: जिस्मफरोशी का गढ़ बन रहा शहर, थाइलैंड की 7 लड़कियां पकड़ाई, बीजेपी से जुड़े तीन युवक भी आए गिरफ्त

बड़वाह बीजेपी नगर मंडल महामंत्री रवि एरन के घर लूट की वारदात से पुलिस कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घटना स्थल का मुआयना किया। वहीं अब सबूतों के अधार पर पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के आंकड़े, लेकिन गंभीर मरीजों की संख्या कम

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपियों ने सोने के जेवरात समेत लाखों रुपए पर हाथ साफ किया है। परिवार के मुताबिक 4 अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। बड़वाह थाने पुलिस मामले की जांत कर रही है।

यह भी पढ़ें: सीएम हाउस में कोरोना ब्लास्ट, 27 कर्मचारी निकले संक्रमित, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी हैं क्वारंटाइन


लेखक के बारे में