12वीं पास विद्यार्थियों को लैपटॉप की सौगात, सीएम इस दिन मेहनती विद्यार्थियों को करेंगे सम्मानित
Laptop gift to 12th pass students, CM will honor hardworking students on this day
Shivraj
Laptop gift to 12th pass students: भोपाल-; मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 30 सितंबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान 12वीं पास के मेहनती विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि देंगे। बता दें कि ये कार्यक्रम पहले 3 अक्टूबर को किया जाना था। लकिन किसी कारण वर्ष इस कार्यक्रम के तारीख में बदलाव किया गया है। अब ये कार्यक्रम 30 सितंबर को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होगा। इस लैपटॉप की राशि प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत एमपी बोर्ड के वर्ष 2021-22 की कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स को दिया जाएगा।
यह भी पढ़े: Sukma News: आजादी के बाद अब रौशन हुआ गांव | बिजली आने से ग्रामीण खुश
12वीं के विद्यार्थियों को मिलेगी लैपटॉप की सौगात
Laptop gift to 12th pass students; बता दें कि ये राशि 12वीं में 75 फ़ीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थियों को दिया जाएगा। सरकारी तथा निजी स्कूलों के 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 25-25 हजार रुपए की राशि देंगे। यह राशि लैपटॉप के लिए छात्रों के खाते में जमा की जाएगी। इसके साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। इसमें व्यावसायिक परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी भी सम्मिलित हैं। जानकारी के मुताबिक 91617 विद्यार्थियों को दी जाएगी ये राशि। यह योजना साल 2012 में विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए शुरू की गई थी।

Facebook



