देर रात मंदिर में गूंजी गोलियों की आवाज, सन्नाटे में बदमाशों ने इस वारदात को दिया अंजाम, इलाके में मचा हड़कंप
Late night miscreants fired in the temple कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने फायरिंग कर रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
Late night miscreants fired in the temple
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के जिले ग्वालियर में देर रात गुंडे बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने फायरिंग कर रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यहां दोनों बदमाश श्याम बाबा मंदिर हजीरा पर पिस्टल से गोलियां ठोंक रहे थे। पुलिस ने सन्नाटे में फायरिंग की आवाज सुनी तो गश्ती टीम उस गली में घुस गई और दोनों को धर दबोच लिया। तलाशी में पिस्टल और 13 कारतूस मिले हैं। वहीं पुलिस मान रही बदमाश सन्नाटे में दो नंबर की पिस्टल से फायर टेस्ट करने आए थे। वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।
पिस्टल चेक करने आये थे बदमाश
दरअसल हजीरा थाना पुलिस देर रात करीब डेढ़ बजे श्याम बाबा मंदिर के पास गली में लाइन नंबर 14 में रहने वाला नवजोत उर्फ लव सिंह दोस्त करण गोविल निवासी कांच मिल के साथ अवैध पिस्टल लेकर आया था। बस्ती में सन्नाटा था। दोनों यहां नवजोत सिंह और करन गोविल आकर पिस्टल से फायर किया। पुलिस उस वक्त कॉम्बिंग गश्त और श्याम बाबा मंदिर के पास गलियों में थी। इसलिए गोली की आवाज सुनाई दी।
मंदिर के पास की गलियों को खंगाला तो दोनों बदमाश मिल गए। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक अवैध पिस्टल और 13 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। अब उनसे पूछा जा रहा है कि पिस्टल और कारतूस कहां से लाए थे। अवैध हथियार लाने का मकसद क्या है। फिलहाल पुलिस ने दोनों ही बदमाशों खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
बदमाशों के पास मिले पिस्टल के साथ 13 कारतूस
CSP रवि भदौरिया ने कहा कि कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने फायरिंग कर रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यहां दोनों बदमाश श्याम बाबा मंदिर हजीरा पर पिस्टल से गोलियां ठोंक रहे थे। पुलिस ने सन्नाटे में फायरिंग की आवाज सुनी तो गश्ती टीम उस गली में घुस गई और दोनों को धर दबोच लिया। तलाशी में पिस्टल और 13 कारतूस मिले हैं। वही पुलिस मान रही बदमाश सन्नाटे में दो नंबर की पिस्टल से फायर टेस्ट करने आए थे। वहीं पुलिस आरोपियों से से पूछताछ में जुट गई है।

Facebook



