तेंदु पत्ता तोड़ने गए युवक पर तेंदुए ने किया हमला, इलाके में फैली दहशत

मध्यप्रदेश के दमोह जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां तेंदू पत्ता तोड़ने गए एक युवक पर अचानक तेंदूए ने हमला कर दिया। तेंदूए के इस हमले से युवक बुरी तरह घायल हो गया। उनके साथ तेंदू पत्ता तोड़ रहे एक अन्य लोगों को नजर युवक पड़ी

तेंदु पत्ता तोड़ने गए युवक पर तेंदुए ने किया हमला, इलाके में फैली दहशत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: May 5, 2022 6:45 pm IST

दमोहः मध्यप्रदेश के दमोह जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां तेंदू पत्ता तोड़ने गए एक युवक पर अचानक तेंदूए ने हमला कर दिया। तेंदूए के इस हमले से युवक बुरी तरह घायल हो गया। उनके साथ तेंदू पत्ता तोड़ रहे एक अन्य लोगों को नजर युवक पड़ी तो लहूलुहान हालात में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की हालात अभी स्थिर बनी हुई है।

Read more :  MSC Bank Recruitment: अगर आप BA पास हैं, तो आपके लिए है बंपर वैकेंसी, सैलरी 45000 रु प्रतिमाह, जल्द करें अप्लाई 

मिली जानकारी के अनुसार जिले के जबेरा थाना क्षेत्र के अमदर का रहने वाला युवक हर रोज की तरह गुरूवार को भी तेंदू पत्ता तोड़ने के लिए जंगल गया हुआ था। इसी दौरान एक तेंदूए ने उन पर अचानक हमला कर दिया। तेंदूए के इस हमले से युवक बुरी तरह घायल हो गया। उनके साथ तेंदूपत्ता तोड़ रहे अन्य लोगों की मदद से उन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

Read more : शुरूआती तेजी के बाद शेयर बाजार से रौनक हुई गायब, सेंसेक्स और निफ्टी ने गंवाई बढ़त, जानिए दिग्गज शेयरों का हाल 

इधर तेंदूए की आमद से अमदर सहित अन्य गांवों के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं वन विभाग की टीम भी लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रही है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।