Damoh Crime: शराब दुकान में बदमाशों की गुंडागर्दी, नहीं दिया फ्री में दारू तो गद्दीदार के साथ किया ऐसा काम, पूरा मामला जान रह जाएंगे हैरान
शराब दुकान में बदमाशों की गुंडागर्दी, नहीं दिया फ्री में दारू तो गद्दीदार के साथ किया ऐसा काम, Liquor shop owner kidnapped for not giving free liquor
Damoh Crime. Image Source- IBC24 Archive
- मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं अपराध
- बदमाशों ने शराब दुकान के गद्दीदार को बनाया निशाना
दमोहः Damoh Crime मध्यप्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। अलग-अलग जिलों लूट, डकैती औक हत्या जैसे मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब दमोह जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बदमाशों ने शराब दुकान के गद्दीदार को निशाना बनाया। पहले उससे मारपीट की, फिर उसके बाद उसका अपहरण कर लिया। घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस देर रात अपहरित दुकान संचालक को सकुशल बरामद कर लिया है। इसके साथ ही आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Damoh Crime मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला नरसिंहगढ पुलिस चौकी क्षेत्र का है। यहां के शराब दुकान में रात्रि करीब 11.30 बजे आरोपी धर्मेन्द्र लोधी समेत करीब 5 लोग आए और शराब दुकानदार से फ्री मे शराब मांगने लगे। जब दुकानदार ने शराब देने से इंकार किया तो आरोपियों ने दुकान संचालक से मारपीट करते हुए उसका अपहरण कर लिया। उसे अपनी कार में लेकर वहां से भाग गए। घटना की सूचना के बाद तत्काल पुलिस ने चारों तरफ से नाकेबंदी कर आरोपियों और अपहरित कि तलाश शुरू की। फिलहाल पुलिस ने शराब दुकान संचालक को सकुशल बरामद कर लिया है। वहीं आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Facebook



