Love Jihad Funding Case: लव जिहाद फंडिंग मामले में फरार कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने कोर्ट में किया सरेंडर, थाने ले जाते समय वकीलों ने पीटा

Love Jihad Funding Case: लव जिहाद फंडिंग मामले में 3 महीने से फरार आरोपी कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने जिला कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

Love Jihad Funding Case/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • लव जिहाद फंडिंग मामले में फरार कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने कोर्ट में किया सरेंडर
  • बाणगंगा पुलिस ने आरोपी अनवर कादरी को किया गिरफ्तार।
  • संपत्ति कुर्की का नोटिस जारी होने के बाद अनवर कादरी ने किया सरेंडर।

इंदौर: Love Jihad Funding Case: लव जिहाद फंडिंग मामले में 3 महीने से फरार आरोपी कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने आखिरकार जिला कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अनवर कादरी के खिलाफ अलग-अलग थाने में लव जिहाद के फंडिंग को लेकर और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामले दर्ज हो चुके थे. जहां जिला प्रशासन एक और रासुका लगा चुका था, तो वही संपत्ति कुर्की का भी एक्शन प्रशासन लेने के लिए नोटिस जारी कर चुका था।

यह भी पढ़ें: Supreme Court News: रायपुर के रहने वाले न्यायमूर्ति आलोक अराधे बने सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश.. चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ, SC में जजों की संख्या हुई 34

वकीलों ने की अनवर कादरी की पिटाई

Love Jihad Funding Case: संपत्ति को कुर्की के ड़र से लव जिहाद फंडिंग के आरोप में सरेंडर करने वाले अनवर कादरी की बाणगंगा पुलिस ने कोर्ट से गिरफ्तारी ली है। वहीं इस मामले में पुलिस कोर्ट से अनवर कादरी की ज्यादा से ज्यादा रिमांड मांगेगी। कोर्ट से थाने ले जाते समय वकीलों ने कादरी की पिटाई भी की। पुलिस को भी भागते हुए कादरी को थाने ले जाना पड़ा। जिला अभियोजन अधिकारी अभिजीत सिंह राठौड़ ने मामले के धाराएं और कोर्ट ने फिलहाल इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होगी इस बारे में विस्तृत जानकारी दी।

अनवर कादरी कौन हैं?

अनवर कादरी इंदौर के कांग्रेस पार्षद हैं, जिन पर लव जिहाद फंडिंग और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं।

अनवर कादरी ने सरेंडर क्यों किया?

अनवर कादरी ने संपत्ति कुर्की और रासुका की कार्रवाई के डर से जिला कोर्ट में सरेंडर किया।

अनवर कादरी पर कौन-कौन से आरोप हैं?

अनवर कादरी पर लव जिहाद फंडिंग, धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम का उल्लंघन और कई थानों में दर्ज केसों से जुड़े आरोप हैं।

सरेंडर के बाद अनवर कादरी के साथ क्या हुआ?

कोर्ट से गिरफ्तारी के बाद वकीलों ने अनवर कादरी की पिटाई कर दी और पुलिस उन्हें भागते हुए थाने ले गई।

अनवर कादरी के मामले में आगे क्या कार्रवाई होगी?

पुलिस ने कोर्ट से ज्यादा से ज्यादा रिमांड मांगी है और जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि आगे की कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर निर्भर करेगी।