Publish Date - September 6, 2025 / 09:52 PM IST,
Updated On - September 7, 2025 / 12:09 AM IST
HIGHLIGHTS
प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटके मिले।
प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका जता रही है।
मामले की गहराई से जांच जारी, कॉल डिटेल और पारिवारिक पूछताछ शुरू।
पन्ना: Panna News: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक प्रेमी जोड़े ने एक की फंदे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। गांव के बाहर एक पेड़ से दोनों के शव लटके मिले है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को फंदे से उतार कर आगे की कार्रवाई कर रही है। पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
Panna News: जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान छोटी महोड़ की रहने वाली निराशा दहायत और भदपुरा चौकी हरिद्वार के रमेश दहायत के रूप में हुई है। रमेश अपनी बहन के यहां रह रहा था और निजी कंपनी में काम करता था। स्थानीय लोगों और पुलिस का मानना है कि यह प्रेम-प्रसंग का मामला है, जिसके चलते दोनों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। बताया जा रहा कि मृतिका युवक की बहन की ननद थी। हालांकि दोनों ने किन कारणों के चलते ऐसा किया यह तो पुलिस विवेचना उपरांत ही स्पष्ठ हो पायेगा। हालांकि पुलिस अभी कुछ भी बयान नही दे रही है
घटना मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के महोड़ गांव में हुई। मृतक 20 वर्षीय निराशा दहायत और 24 वर्षीय रमेश दहायत थे।गांव के बाहर एक पेड़ से युवक और युवती के शव फंदे से लटके मिले। दोनों ने एक ही दुपट्टे का इस्तेमाल कर आत्महत्या की, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
पुलिस को अभी तक क्या संदेह है?
पुलिस को प्रारंभिक जांच और स्थानीय जानकारी के आधार पर यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा आत्महत्या का प्रतीत होता है।
अब तक पुलिस ने क्या कदम उठाए हैं?
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं, और परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ जारी है।