CG Teacher Recruitment 2025: आ गई शिक्षकों की नई वैकेंसी, इतने पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, फटाफट इस तारीख करें अप्लाई

आ गई शिक्षकों की नई वैकेंसी, इतने पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, CG Teacher Recruitment 2025: Recruitment in Swami Atmanand School Raipur

  •  
  • Publish Date - September 6, 2025 / 09:15 PM IST,
    Updated On - September 7, 2025 / 12:07 AM IST

Teacher Recuitment 2025. Image Source-IBC24

CG Teacher Recruitment 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, रायपुर जिले के 36 सेजस स्कूलों में 142 शिक्षकीय पदों के साथ-साथ 68 गैर-शिक्षकीय पदों पर अस्थायी नियुक्तियां की जाएंगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आठ सितंबर शाम चार बजे तक आवेदन जमा करना होगा। आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन होगी। संबंधित विद्यालयों के पते पर यह आवेदन भेजना होगा।

Read More : अनोखी ठगी! बच्चे की किडनी ट्रांसप्लांट कराने के नाम पर लिए लाखों रुपए, आरोपी ने खुद को रायपुर एम्स की नर्स बताया 

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 142 पदों पर होनी है। भर्ती अलग-अलग विषयों के सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्याख्याता और भृत्य के पद पर होनी है। व्याख्याता के लिए 12वीं में 20, स्नातक में 30 और स्नातकोत्तर में 50 प्रतिशत अंक जरूरी है। इसी तरह शिक्षक में 10वीं में 20, 12वीं में 30, स्नातक 50, सहायक शिक्षक/विज्ञान प्रयोगशाला में 10वीं में 40, 12वीं में 60 प्रतिशत अंक निर्धारित की है।

Read More : Baaghi 4 Review: कैसा है टाइगर श्रॉफ की फिल्म बाघी 4? दर्शकों ने दूसरे दिन ही कह ये बड़ी बात, पढ़ें मूवी का रिव्यू 

संविदा आधार पर होंगी भर्तियां

जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार यह भर्ती संविदा के आधार पर होगी और चयनित शिक्षकों को 30 अप्रैल 2026 तक के लिए कार्य पर रखा जाएगा। छात्र-छात्राओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अध्यापन कार्यों के लिए शिक्षकों की कमी महसूस की जा रही थी। इस कमी को दूर करने के लिए व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षक के पदों पर भर्ती की जा रही है।

देखें नोटिफिकेशन