Couple Viral Video/ Image Credit: IBC24
दमोह: Couple Viral Video: सोशल मीडिया के ज़माने में किसी भी वीडियो या तस्वीर को वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगता। छोटी से छोटी क्लिप भी कुछ ही मिनटों में वायरल हो जाती है। ठीक इसी तरह एक प्रेमी जोड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रेमी जोड़े की हरकतें देख हर कोई हैरान रह गया। इतना ही नहीं प्रेमी जोड़े ने खुलेआम सारी हदें पार करते हुए कुछ ऐसा कार दिया कि, पुलिस की टीम को वहां पहुंचना पड़ा।
Couple Viral Video: दरअसल, वायरल हो रहा प्रेमी जोड़े का ये वीडियो मध्य प्रदेश के दमोह जिले का है। यहां लवर पॉइंट पर एक प्रेमी जोड़ा बैठा था। देखते ही देखते प्रेमी जोड़े के बीच विवाद शुरू हो गया और युवक ने युवती के साथ मारपीट शुरू कर दी। वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने प्रेमी जोड़े से पूछताछ की और दोनों को अपने साथ थाने ले गई।
Couple Viral Video: प्रेमी जोड़े के विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, युवक युवती के साथ मारपीट करता है और कुछ देर बाद वहां पुलिस की निर्भया मोबाइल टीम पहुंच जाती है। इसके बाद पुलिस की टीम दोनों से पूछताछ करती है और उन्हें अपने साथ ले जाती है।