मध्यप्रदेश: अगल-अलग हादसों में 6 की मौत, 9 की हालत गंभीर, कई लोग घायल
इसके बाद दोपहर में रीवा और इंदौर में हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हुए हैं। इनमें से 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Road Accident in Madhya pradesh
रीवा। मध्यप्रदेश में आज सुबह से ही हादसे की खबरें सामने आ रही है। धार में सामने आए दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इसके बाद दोपहर में रीवा और इंदौर में हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हुए हैं। इनमें से 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: ‘मां ने शादी के लिए जोड़े थे रकम…आपके लिए छोटी हो सकती है’, भाई को मैसेज कर ट्यूशन टीचर ने कर ली खुदकुशी
जानकारी के अनुसार रीवा में बोलेरो और ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गई। जोरदार भिड़ंत में 2 लोगों की मौत जकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसा चाकघाट थाना क्षेत्र के NH-30 की है।
ये भी पढ़ें: भाजपा नेता के फार्म हाउस में जुआ खेलते 10 लोग पकड़ाए, डेढ़ लाख रुपए रुपए जब्त
इधर आर्थिक राजधानी इंदौर में 2 पैसेंजर बसों की आपस में भिड़ंत होने से एक महिला यात्री की मौत हो गई। दोनों बस में सवार कई यात्री घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए इंदौर लाया गया है। मौके पर स्थानीय पुलिस की टीम मौजूद है। सिमरोल थाना क्षेत्र के भेरू घाट की घटना है।
ये भी पढ़ें: समृद्धि की बिजली! जगमगाने वाली है छत्तीसगढ़ की किस्मत, गोबर से बनी बिजली से जगमगाएंगे गांव

Facebook



