मप्र: रातापानी बाघ अभयारण्य में ट्रेन की चपेट में आने से एक बाघ की मौत

मप्र: रातापानी बाघ अभयारण्य में ट्रेन की चपेट में आने से एक बाघ की मौत

मप्र: रातापानी बाघ अभयारण्य में ट्रेन की चपेट में आने से एक बाघ की मौत
Modified Date: December 11, 2025 / 02:07 pm IST
Published Date: December 11, 2025 2:07 pm IST

रायसेन, 11 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में रातापानी बाघ अभयारण्य में ट्रेन की चपेट में आने से एक नर बाघ की मौत हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से 95 किलोमीटर दूर ओबेदुल्लागंज रेंज के बुधनी-मिडघाट के बीच रातापानी बाघ अभयारण्य इलाके में हुई।

ओबेदुल्लागंज वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) हेमंत रायकवार ने रातापानी अभयारण्य के अधीक्षक मयंक राज के हवाले से बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे बुधनी-मिडघाट के बीच स्पेशल ट्रेन संख्या 01410 की चपेट में आने से एक बाघ की मौत हो गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि बाघ रेल इंजन में फंस गया और 25 फुट तक घिसटता चला गया।

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि बाघ अपने शिकार को पकड़ने की कोशिश करते समय ट्रेन की चपेट में आया।

रायकवार ने बताया कि बाघ की तेज दहाड़ काफी देर तक सुनाई देती रही, जिसके बाद रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और वन विभाग को सूचना दी।

उन्होंने बताया कि मुख्य वन संरक्षक अशोक कुमार की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के बाद बाघ के शव का सम्मानजनक तरीके से निपटान कर दिया गया।

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बुधनी-मिडघाट रेलवे ट्रैक वन्यजीवों के लिए खतरा बना हुआ है।

उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह में इस इलाके में दूसरे बाघ की मौत हुई है और पिछले एक साल में अभयारण्य में बाघ की मौत की यह पांचवी घटना है। अधिकारी ने बताया कि पिछले एक दशक के आंकड़ों के आधार पर बुधनी-बरखेड़ा रेलवे ट्रैक के किनारे लगभग 10 बाघ, 15 तेंदुए, दो भालू और अन्य वन्यजीव मारे गए हैं।

भाषा सं दिमो सुरभि जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में