मुख्यमंत्री मोहन यादव, कमलनाथ समेत मध्यप्रदेश के नेताओं ने अजित पवार के निधन पर शोक जताया

Ads

मुख्यमंत्री मोहन यादव, कमलनाथ समेत मध्यप्रदेश के नेताओं ने अजित पवार के निधन पर शोक जताया

  •  
  • Publish Date - January 28, 2026 / 12:44 PM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 12:44 PM IST

भोपाल, 28 जनवरी (भाषा) मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तथा दिग्विजय सिंह समेत मध्यप्रदेश के कई नेताओं ने बुधवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया।

यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया,‘‘महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार जी गरीबों, वंचितों और पिछड़ों की सेवा में सदैव समर्पित रहे। महाराष्ट्र के विकास में उनका अमूल्य योगदान रहा। वह जमीन से जुड़े नेता थे। उनके असामयिक निधन पर मैं श्रद्धांजलि व्यक्त करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बाबा महाकाल से मैं प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहने की शक्ति दें।’’

अजित पवार की बुधवार सुबह एक विमान हादसे में मौत हो गई। वह जिस विमान में सवार थे, वह बारामती में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में अजित पवार के अलावा चार अन्य लोग भी थे।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि अजित पवार जी के निधन का समाचार सुनकर वह स्तब्ध हैं और मन गहरी वेदना एवं पीड़ा से भरा है।

उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि अजित पवार अब हमारे बीच नहीं रहे।

उन्होंने कहा, ‘‘वह मेरे गहरे मित्र और आत्मीय साथी थे। एक जननेता, कुशल प्रशासक और दूरदर्शी व्यक्तित्व के रूप में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उनके जाने से महाराष्ट्र की राजनीति में जो शून्य उत्पन्न हुआ है, वह अपूरणीय है।’’

कमलनाथ ने ‘एक्स’ लिखा कि अजित पवार के निधन से भारत की राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है और उन्होंने अपना पूरा जीवन महाराष्ट्र के लोगों की सेवा के लिए समर्पित किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार जनों को यह दुख सहन करने की शक्ति दें।’’

दिग्विजय सिंह ने कहा,‘‘विमान दुर्घटना में अजित दादा के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। सुनेत्रा जी और उनके परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं हैं। ईश्वर उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दे।’’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि अजित पवार के निधन की खबर अत्यंत पीड़ादायक और हृदय-विदारक है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिवार और समर्थकों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें।’’

भाषा ब्रजेन्द्र राजकुमार

राजकुमार