mahu rape case / image source: unplash
महू: मध्य प्रदेश के महू जिले से एक घिनौना मामला सामने आया है। मामला कुछ ऐसा है कि, जिले के एक निजी यानी की प्राइवेट यूनिवर्सिटी की छात्रा से दुष्कर्म हुआ। वहीं अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। और आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। इस मामेले की प्रदेशभर में चर्चा हो रही है। दरअसल यह मामला बता रहा है कि क्यों हमें किसी और पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
पूरा मामला कुछ ऐसा है कि, आरोपी ने खुद को यूनिवर्सिटी का पासआउट बताकर युवती को लिफ्ट दी थी। युवती उस वक्त रेपिडो बुक कर अपने होस्टल जा रही थी, तभी आरोपी ने उसे होस्टल छोड़ने का बहाना बनाकर सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म किया।
पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि, आरोपी ने युवती को अपने झांसे में लेने के लिए यूनिवर्सिटी से पासआउट होने की बात कही थी। युवती ने जब रेपिडो बुक की, तो आरोपी ने उसे होस्टल छोड़ने की बात कहकर अपने साथ ले गया। इसके बाद सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म किया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस ने युवती का बयान दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
गौर करने वाली बात है कि, महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। हाल ही में देहरादून में एक दक्षिण अफ्रीकी छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले एक विदेशी छात्र को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी छात्र को क्लेमेंटटाउन क्षेत्र से गिरफ्तार किया। वहीं ऐसा ही कुछ मामला कोयंबटूर से भी सामने आया था । दरअसल कोयंबटूर में एक कॉलेज छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसके दोस्त की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया है। वहीं, मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया। जिसमें पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।