Ajit Pawar Plane Crash: अजित पवार के निधन पर देशभर के नेता स्तब्ध, ममता बनर्जी ने उठाए सवाल, तो उमर अब्दुल्ला ने साथ बिताए पलों को किया याद, ट्वीट पढ़ नम हो जाएंगी आपकी आखें

Ads

Ajit Pawar Plane Crash: हादसे की खबर सामने आते ही देश के हर कोने से नेता और राजनीतिक हस्तियां शोक व्यक्त कर रही हैं।

  •  
  • Publish Date - January 28, 2026 / 01:42 PM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 01:44 PM IST

Ajit Pawar Plane Crash News Today/ IMAGE SOURCE: DaaruBaazMehta x handle

HIGHLIGHTS
  • देशभर के नेता जताते शोक
  • बारामती विमान हादसे में मौत
  • विपक्ष और सत्तापक्ष स्तब्ध

Ajit Pawar Passed Away: पुणे: महाराष्ट्र जे पुणे जिले के बारामती में बुधवार सुबह एक भीषण विमान हादसा हुआ। यहां महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। इस हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार समेत विमान सवार 5 लोगों की मौत हो गई (Ajit Pawar Passed Away) । DGCA ने इस हादसे में 5 लोगों के मौत की पुष्टि कर दी है। वहीं इस हादसे की खबर सामने आने के बाद डिप्टी सीएम अजीत पवार का परिवार बारामती के लिए रवाना हो गया है। ये भी जानकारी सामने आई है कि, शरद पवार की बेटी और अजित पवार की बहन सुप्रिया सुले भी बारामती के लिए रवाना हो गई है। इस हादसे के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, उनके 1 PSO और 1 अटेंडेंट, 2 क्रू (PIC+FO) विमान में सवार थे।

यह घटना उस समय सामने आई है, जब अजित पवार जिले में चुनाव प्रचार के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले थे। उपमुख्यमंत्री अजित पवार बुधवार, 28 जनवरी 2026 को बारामती तालुका में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव प्रचार के तहत कई सभाओं को संबोधित करने वाले थे।

Ajit Pawar Plane Crash Today: देश के हर कोने से नेता जता रहे शोक

महाराष्ट्र के बारामती में हुए भयानक विमान हादसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत विमान में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे की खबर सामने आते ही देश के हर कोने से नेता और राजनीतिक हस्तियां शोक व्यक्त कर रही हैं। कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं ने ट्वीट कर पवार परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। विपक्ष और सत्तापक्ष दोनों के नेता इस दुखद घटना को लेकर स्तब्ध हैं और हादसे की जांच जल्द कराने की मांग कर रहे हैं।

Ajit Pawar Plane Hadsa: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने उठाए सवाल

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर पवार परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। साथ ही जांच की भी मांग की है। ममता ने लिखा, ‘अजित पवार के अचानक निधन से मैं अत्यंत स्तब्ध और स्तब्ध हूँ! महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और उनके सहयात्रियों की आज सुबह बारामती में एक भयावह विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई है, और मुझे गहरा शोक का अनुभव हो रहा है। उनके परिवार, उनके चाचा शरद पवार जी सहित, और स्वर्गीय अजित जी के सभी मित्रों और अनुयायियों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। इस घटना की उचित जांच होनी चाहिए।’

Ajit Pawar Viman Crash: सपा प्रमुख ने भी जताया दुख

वहीं सपा प्रमुख, अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर संवेदनाएं प्रकट की हैं। अखिलेश ने लिखा कि, ‘महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम श्री अजीत पवार जी का विमान दुर्घटना में निधन, अत्यंत दुःखद ! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। भावभीनी श्रद्धांजलि !’

Ajit Pawar Viman Crash Video: तामिलनाडु के सीएम ने जताया शोक

वहीं, तामिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी शोक व्यक्त किया। महाराष्ट्र के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री अजीत पवार और अन्य लोगों के दुखद विमान हादसे में निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ। इस त्रासदी की भयावहता को समझना कठिन है। मैं श्री अजीत पवार (@PawarSpeaks) को अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। श्रीमती @Supriya_Sule और इस भयावह दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।

जम्मू कश्मीर के सीएम ने भी डिप्टी सीएम के निधन को लेकर लिखा, ‘अजीत पवार साहब के असामयिक निधन की खबर सुनकर गहरा सदमा लगा। मैं अजीत दा को बॉम्बे में कॉलेज के दिनों से जानता था, जब मैं वर्षा में शरद पवार साहब और उनके परिवार के साथ रहता था। अजीत दा एक कुशल प्रशासक और निपुण राजनीतिक आयोजक थे, जिनकी कमी बहुत खलेगी। मैं अपने पिता के साथ शरद पवार साहब, सुप्रिया और पूरे परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ।’

पंजाब के मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘महाराष्ट्र के बारामती में उपमुख्यमंत्री अजित पवार जी के विमान की लैंडिंग के दौरान दुर्घटना की ख़बर मिली हैं। धुएँ और तबाही से जुड़ी तस्वीरें अत्यंत व्यथित करने वाली हैं। इस हादसे में उपमुख्यमंत्री सहित अन्य लोगों के निधन की सूचना मिली है। शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’

इन्हे भी पढ़ें:-