इंदौर, नौ अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल के मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरते हुए मध्यप्रदेश के उनके समकक्ष मोहन यादव ने बुधवार को कहा कि जिन लोगों ने वक्फ कानून में बदलाव का विरोध किया था, उन्हीं के यहां क्यों आग लग रही है।
मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन के बाद हिंसा भड़क गई थी।
इस हिंसा को लेकर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर मुख्यमंत्री यादव ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पोल खुल गई है। जिन लोगों ने वक्फ कानून में बदलाव का विरोध किया था, उन्हीं के यहां क्यों आग लग रही है?’’
यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा वक्फ कानून में बदलाव का कदम गरीब मुसलमानों की हक की लड़ाई से जुड़ा है, लेकिन कांग्रेस ने इस कदम को लेकर ‘वोट बैंक की राजनीति का षड़यंत्र’ रचा जो अब बेनकाब हो रहा है।
उन्होंने कहा,‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि कांग्रेस के नेता, (तृणमूल कांग्रेस की नेता) ममता बनर्जी और उनके सहयोगी दलों के नेता माफी मांगेंगे और वे वक्फ कानून में बदलाव की भावना को समझकर मुसलमानों के गरीब और कमजोर तबके के साथ न्याय करेंगे।’
कांग्रेस ने अहमदाबाद में अपनी विस्तारित कार्यसमिति की बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा है कि पार्टी सरदार वल्लभभाई पटेल के बताए रास्ते पर चलते हुए सांप्रदायिकता, धार्मिक ध्रुवीकरण और विभाजन की राजनीति के खिलाफ संघर्ष करने के लिए कमर कस चुकी है।
कांग्रेस के इस प्रस्ताव को लेकर किए गए सवाल पर मुख्यमंत्री यादव ने दावा किया कि देश की आजादी के बाद पटेल ने गुजरात के सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था और जवाहरलाल नेहरू को इसके लोकार्पण का न्योता दिया था, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री ने पटेल के इस अनुरोध को नकार दिया था।
उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नेहरू के वंशज अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर बने मंदिर के दर्शन करने से अब भी बच रहे हैं।
यादव ने कहा कि गांधी मीडिया कवरेज के लिए कुछ भी बोल लें, लेकिन उन पर जनता की बारीक नजर बनी हुई है।
उन्होंने कहा,‘‘जनता आपको माफ नहीं करती, जब आप वर्ग विशेष के वोट के चक्कर में बहुसंख्यक वर्ग के साथ लगातार अन्याय करते हैं और समाज में फूट डालने का प्रयास करते हैं।’’
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के खुद को पूर्वी राज्य के मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में पेश करने से जुड़े प्रश्न का यादव ने कोई उत्तर नहीं दिया और ‘‘भारत माता की जय’’ कहकर संवाददाताओं से बातचीत खत्म कर दी।
भाषा हर्ष नोमान
नोमान