Reported By: Ajay Dwivedi
,Chhindwara News / Image Source : IBC24
Chhindwara News छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में देहात थाना पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह को बेनकाब करते हुए एक महिला समेत पांच आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 11 लाख रुपए का चोरी गया माल, वारदात में प्रयुक्त कार और चोरी की गई कार बरामद की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध से जुड़ी धाराएं भी जोड़ी गई हैं।
Chhindwara News यह पूरा मामला 3 दिसंबर का है। एसआर कॉलोनी, पोआमा निवासी एक फॉरेस्ट कर्मचारी के सूने घर को इन चोरों ने निशाना बनाया था। उस वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था। आरोपियों ने ताला तोड़कर घर के अंदर रखे सोने-चांदी के जेवरात और बाहर खड़ी टाटा टियागो कार चोरी कर ली थी। दोपहर में जब परिवार वापस लौटा, तब चोरी का खुलासा हुआ और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
Chhindwara News पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक क्रेटा कार जिसकी कीमत लगभग 7 लाख रुपए, एक टाटा टियागो कार करीब 1 लाख रुपए और सोने-चांदी के जेवरात लगभग 3 लाख रुपए के बरामद किए हैं। इस तरह कुल करीब 11 लाख रुपए का मशरूका जब्त किया गया है। इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक गोविंद सिंह राजपूत के नेतृत्व में देहात थाना पुलिस, फिंगरप्रिंट यूनिट और साइबर सेल की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने मामले का सफल खुलासा करने वाली पूरी टीम को इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र के विभिन्न थानों में 26 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इन्हे भी पढ़ें:-