Chhindwara News: महाराष्ट्र से छिंदवाड़ा तक फैला था जाल! महिला सदस्य के साथ मिलकर ऐसे बनाते थे सूने घरों को निशाना, पुलिस की इस प्लानिंग से उड़े चोरों के होश

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में देहात थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 11 लाख रुपए का चोरी गया माल और वारदात में इस्तेमाल की गई कारें बरामद की हैं।

  • Reported By: Ajay Dwivedi

    ,
  •  
  • Publish Date - December 21, 2025 / 11:45 PM IST,
    Updated On - December 21, 2025 / 11:45 PM IST

Chhindwara News / Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • अंतरराज्यीय चोर गिरोह का बड़ा खुलासा
  • महिला समेत पांच आरोपी गिरफ्तार
  • 11 लाख का चोरी माल बरामद

Chhindwara News छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में देहात थाना पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह को बेनकाब करते हुए एक महिला समेत पांच आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 11 लाख रुपए का चोरी गया माल, वारदात में प्रयुक्त कार और चोरी की गई कार बरामद की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध से जुड़ी धाराएं भी जोड़ी गई हैं।

सूने घर में दी थी दबिश

Chhindwara News यह पूरा मामला 3 दिसंबर का है। एसआर कॉलोनी, पोआमा निवासी एक फॉरेस्ट कर्मचारी के सूने घर को इन चोरों ने निशाना बनाया था। उस वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था। आरोपियों ने ताला तोड़कर घर के अंदर रखे सोने-चांदी के जेवरात और बाहर खड़ी टाटा टियागो कार चोरी कर ली थी। दोपहर में जब परिवार वापस लौटा, तब चोरी का खुलासा हुआ और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

सफल खुलासा करने वाली पूरी टीम को इनाम की घोषणा

Chhindwara News पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक क्रेटा कार जिसकी कीमत लगभग 7 लाख रुपए, एक टाटा टियागो कार करीब 1 लाख रुपए और सोने-चांदी के जेवरात लगभग 3 लाख रुपए के बरामद किए हैं। इस तरह कुल करीब 11 लाख रुपए का मशरूका जब्त किया गया है। इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक गोविंद सिंह राजपूत के नेतृत्व में देहात थाना पुलिस, फिंगरप्रिंट यूनिट और साइबर सेल की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने मामले का सफल खुलासा करने वाली पूरी टीम को इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र के विभिन्न थानों में 26 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इन्हे भी पढ़ें:-

Food Poisoning Panna: फूड पॉइजनिंग या काला साया? खाना खाते ही घर में मची चीख-पुकार, अस्पताल के बजाय रातभर झाड़-फूंक के साये में तड़पती रही 5 जिंदगियां

Rewa Sasur Bahu :ससुर के साथ बिस्तर पर ‘रंगरलियां’ मना रही थी बहू, अचानक आ धमका पोता, रंगे हाथों पकड़ते ही जो हुआ… जानकर कांप उठेगी रूह

यह मामला कहां का है?

छिंदवाड़ा देहात थाना क्षेत्र का।

कितने आरोपी गिरफ्तार हुए?

एक महिला समेत पांच आरोपी।

कितना चोरी का माल बरामद हुआ?

करीब 11 लाख रुपए का