Jabalpur Balaji Restaurant: आप भी खाते हैं यहाँ की मिठाई? रेस्टोरेंट के कारखाने के अंदर हो रहा था ऐसा काम, अधिकारियों ने तुरंत लगा दिया ताला

जबलपुर के राइट टाउन मदन महल स्थित बालाजी रेस्टोरेंट के कारखाने पर खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच में गंदगी के बीच मिठाइयां और नमकीन बनते पाए गए, जिसके बाद विभाग ने रेस्टोरेंट का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। सैंपल्स को जांच के लिए भोपाल भेजा गया है।

  • Reported By: Dharam Goutam

    ,
  •  
  • Publish Date - December 21, 2025 / 10:41 PM IST,
    Updated On - December 21, 2025 / 10:41 PM IST

Jabalpur Balaji Restaurant/ Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • पॉश इलाके में गंदगी का खेल, रेस्टोरेंट फैक्ट्री पर छापा
  • गंदे माहौल में बन रही थीं मिठाइयां और नमकीन
  • ग्राहकों की सेहत से खिलवाड़, लाइसेंस तत्काल निलंबित

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर ज़िले में शहर के पॉश इलाके राइट टाउन मदन महल में खाद्य विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ‘बालाजी रेस्टोरेंट’ के कारखाने पर छापा मारा। जांच के दौरान अधिकारियों ने देखा की रेस्टोरेंट के कारखाने में भारी गंदगी के बीच मिठाइयां और नमकीन तैयार किए जा रहे थे। इस मामले में कार्यवाई करते हुए खाद्य विभाग ने स्टोरेंट का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है साथ ही मौके से लिए गए मिठाई नमकीन के सैंपल्स को जांच के लिए भोपाल भेजा गया है।

गंदगी के बीच बनाई जा रही थी मिठाईयां

Jabalpur Balaji Restaurant  मिली जानकारी के अनुसार , खाद्य सुरक्षा विभाग को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद टीम ने मदन महल स्थित रेस्टोरेंट के कारखाने पर दबिश दी। जाँच के दौरान पाया गया की खाद्य सुरक्षा विभाग के तय नियमों को तक में रखकर धड़ल्ले से गंदगी के बीच बनाई जा रही मिठाईयां ग्राहकों को बेचकर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

Jabalpur Balaji Restaurant  मामले की गंभीरता और ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को देखते हुए खाद्य विभाग ने मौके पर ही बालाजी रेस्टोरेंट का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कार्रवाई के दौरान टीम ने कारखाने से मिठाई और नमकीन के कई सैंपल्स जब्त किए । इन सैंपल्स को गहन जांच के लिए भोपाल भेजा गया है।

इन्हे भी पढ़ें:-

Food Poisoning Panna: फूड पॉइजनिंग या काला साया? खाना खाते ही घर में मची चीख-पुकार, अस्पताल के बजाय रातभर झाड़-फूंक के साये में तड़पती रही 5 जिंदगियां

Rewa Sasur Bahu :ससुर के साथ बिस्तर पर ‘रंगरलियां’ मना रही थी बहू, अचानक आ धमका पोता, रंगे हाथों पकड़ते ही जो हुआ… जानकर कांप उठेगी रूह

कार्रवाई कहां की गई?

जबलपुर के राइट टाउन मदन महल स्थित बालाजी रेस्टोरेंट के कारखाने में।

छापा क्यों मारा गया?

लंबे समय से गंदगी और खाद्य सुरक्षा नियमों के उल्लंघन की शिकायतें मिल रही थीं।

खाद्य विभाग ने क्या कार्रवाई की?

रेस्टोरेंट का लाइसेंस निलंबित किया और मिठाई नमकीन के सैंपल जब्त किए।