Jabalpur News/ Image Source : IBC24
जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर ज़िले में शहर के बेहद व्यस्ततम चौराहे में सरेराह रविवार की शाम एक ई रिक्शा चालक की हत्या से सनसनी फैल गई। अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से पवन अहिरवार का गला रेत कर हत्या कर दी। वारदात इतनी भयावह थी कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। वारदात को अंजाम देते ही आरोपी मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, राजीव गांधी नगर का रहने वाला पवन अहिरवार ई रिक्शा चलाता था। रविवार की शाम वह दीनदयाल चौक के बीच चौराहे पर जैसे ही पहुंचा, तभी बाइक सवार एक युवक ने पवन को रोककर वाद-विवाद किया और अपने पास रखे हुए धारदार हथियार से पवन का गला काट दिया और मौके से भाग निकला।
हमले में गंभीर रूप से घायल हुए पवन अहिरवार को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची माढ़ोताल थाना पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई हैं।
परिजनों का आरोप है कि पड़ोस के ही रहने वाले रोहित पाल से कुछ दिन पहले विवाद हुआ था और रोहित ने जान से मार देने की धमकी दी थी, और उसी ने इस वारदात को अंजाम दिया होगा। फिलहाल पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
इन्हे भी पढ़ें:-