कांग्रेस मीडिया विभाग में बड़ा बदलाव, 3 नए उपाध्यक्ष, 4 प्रवक्ताओं की नियुक्ति, देखें किसकों कहा मिली नई जिम्मेदारी
कांग्रेस मीडिया विभाग में बड़ा बदलाव, 3 नए उपाध्यक्ष, 4 प्रवक्ताओं की नियुक्ति! Madhya Pradesh Congress media team Big expansion
Karnataka Exit Poll
भोपाल। Madhya Pradesh Congress media team मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया विभाग की टीम में 3 नए उपाध्यक्ष और 4 प्रवक्ता की नियुक्ति की गई है। जानकारी के अनुसार मौजूदा प्रवक्ताओं में से 3 नए उपाध्यक्ष बनाए गए है।
Madhya Pradesh Congress media team अवनीश बुंदेला, संतोष सिंह गौतम, आरपी सिंह को उपाध्यक्ष में नियुक्त किया गया है। वहीं शहरयार खान, नीलाभ शुक्ला, प्रवीण धौलपुरे और अमीनुल सूरी को प्रवक्ता बनाए गए है। जबकि अमित चौरसिया और शिवम शुक्ला भी संभागीय प्रवक्ता बनाए गए।
Read More: धर्म की नाव पर सवार, कांग्रेस की लगेगी नैया पार, पार्टी को पुजारियों का सहारा
बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को महज अब कुछ ही महीने बचे हुए है। ऐसे में कांग्रेस अपने सोशल मीडिया टीम को और मजबूत करने की तैयारी में जुट गई है। जिसके लिए नेताओं को मीडिया की जिम्मेदारियों सौंपी जा रही है।

Facebook



