भोपाल, नौ अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में दूषित कफ सिरप पीने के बाद किडनी संक्रमण से बच्चों की मौत के मुद्दे पर कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को यहां कैंडल मार्च निकाला।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत पार्टी के कई नेता उसमें शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने रोशनपुरा चौराहे पर प्रदर्शन किया और स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला के इस्तीफे की मांग की।
पटवारी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा मिलना ही चाहिए। उन्हें न्याय भी मिलना चाहिए और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।’
पटवारी ने कहा कि कंपनी चाहे तमिलनाडु की हो या गुजरात की, जो भी जिम्मेदार हो, उसपर सख्त कार्यवाई होनी चाहिए।
सिंह ने कहा लगातार मौत के आंकड़े बढ़ रहे है और सरकार ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा,‘‘स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा होना चाहिए जो जहरीले कफ सिरप को क्लीन चिट दे रहे थे।‘‘
कफ सिरप के सेवन के बाद अब तक 22 बच्चों की मौत हो चुकी है। इनमें से ज़्यादातर छिंदवाड़ा के हैं।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आरोप लगाया कि तमिलनाडु में निर्मित कफ सिरप के सेवन से मध्यप्रदेश के 22 बच्चों की मौत से जुड़ी जांच में तमिलनाडु सरकार सहयोग नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेगी। उन्होंने तमिलनाडु सरकार से इस प्रकरण में ‘ठोस कदम’ और ‘उचित कार्रवाई’ करने का आग्रह किया।
यादव ने बृहस्पतिवार को नागपुर के अस्पतालों का दौरा किया और तमिलनाडु में निर्मित कोल्ड्रिफ कफ सिरप के सेवन के बाद वहां इलाज करा रहे बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
भाषा ब्रजेन्द्र राजकुमार
राजकुमार