वाशिंगटन, 16 जनवरी (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक असामान्य कदम उठाते हुए ईरानी सरकार को उन सैकड़ों राजनीतिक कैदियों को फांसी न देने के लिए धन्यवाद दिया, जिनके बारे में उनका कहना था कि उन्हें फांसी दी जानी थी।
ट्रंप ने ‘व्हाइट हाउस’ में पत्रकारों से कहा, ‘‘ईरान ने 800 से अधिक लोगों की फांसी रद्द कर दी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात का बहुत सम्मान करता हूं कि उन्होंने इसे रद्द कर दिया।’’
राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया मंच पर कहा कि ईरान में 800 से अधिक लोगों को फांसी दी जानी थी, लेकिन उन्होंने कहा कि अब ऐसा नहीं होगा।
ट्रंप ने कहा, “शुक्रिया।”
अमेरिकी राष्ट्रपति का यह अलग अंदाज तब सामने आया है जब वह कुछ दिनों पहले तक यह संकेत दे रहे थे कि अगर ईरान की सरकार ने व्यापक विरोध प्रदर्शनों के दौरान बड़े पैमाने पर हत्याएं कीं तो अमेरिका ईरान पर सैन्य हमला कर सकता है।
यह प्रदर्शन फिलहाल शांत हो चुका है।
एपी प्रशांत यासिर
प्रशांत