Madhya Pradesh created history, 13 lakh people applied precaution dose

मध्यप्रदेश ने रचा इतिहास, महाअभियान के पहले दिन 13 लाख लोगों ने लगाया प्रिकॉशन डोज

Madhya Pradesh created history, 13 lakh people applied precaution dose on the first day of the campaign

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : July 28, 2022/12:36 pm IST

13 lakh people applied precaution dose : भोपाल : देश भर में आजादी के अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है । जिसके साथ साथ मध्यप्रदेश में कोविड- 19 वैक्सीन के प्रिकॉशन डोज का भी महाअभियान चलाया जा रहा है ,जिसके तहत मध्यप्रदेश में निशुल्क प्रिकॉशन डोज लगये जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए इस प्रिकॉशन डोज महाअभियान की शुरुआत की गई है । इस अभियान के तहत पहले दिन करीब 12 लाख लोगों ने प्रिकॉशन डोज लगवाई है, वही स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार कल (बुधवार )इस महाअभियान के पहले दिन कुल 13 लाख के करीब टीकाकरण हुआ है। इस अभियान के पहले दिन इतनी तादात में टीकाकरण कर के मध्यप्रदेश ने अपने आप में एक नया इतिहास रचा है, वही अगर दूसरे राज्यों की बात की जाए तो उनमे भी मध्यप्रदेश सर्वाधिक हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े:कांगो में संरा विरोधी प्रदर्शन में बिजली की तार की चपेट में आने से चार लोगों की मौत

प्रदेश में 13 लाख लोगों ने लगाया प्रिकॉशन डोज

13 lakh people applied precaution dose : आपको बता दें की अन्य राज्यों में टीकाकरण का एक दिन का आंकड़ा आठ लाख से नीचे ही रहा है। वही अगर भोपाल कि बात की जाये तो इस महाअभियान में भोपाल में करीब 25 हजार लोगों ने प्रिकॉशन डोज लगवाया हैंं, वही इस बारे अधिक जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आगामी 03, 17, 31 अगस्त को इस अभियान के तहत वैक्सीन लगाया जाएगा । साथ ही 14 व 28 सितंबर को भी महाअभियान का कार्यक्रम किया जाएगा। 15 जुलाई से प्रदेशभर में 18 साल से ऊपर के लोगों को निशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाने की शुरुआत हुई थी वही प्रदेशभर में करीब साढ़े पांच करोड़ लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाया जाना हैं। इनमें से अभी तक 47 लाख को डोज लगया गया हैं।

यह भी पढ़े: भीषण युद्ध के बीच यहां राष्ट्रपति ने पत्नी संग मैग्जीन के लिए कराया फोटोशूट, अब सोशल मीडिया में हो रही किरकिरी

मोबाइल वैन से भी किया जा रहा टीकाकरण

13 lakh people applied precaution dose ; इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ संतोष शुक्ला ने बताया कि मोबाइल वैन से प्रदेश में टीकाकरण किया जा रहा है । वही स्वास्थ विभाग कि टीमें जो पात्र लोग हैं, उनके घर जाकर बूस्टर डोज लगा रहे हैं। पिछले महाअभियानों में मोबाइल वैन से टीकाकरण में बड़ी सफलता मिली थी। कई कालोनियों में वैन भेजी गई थी, जहां बुर्जु्गों को इकट्ठा कर टीका लगाया गया था । श्रमिकों के कार्यस्थल पर भी मोबाइल वैन से टीकाकरण किया गया था । सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि टीकाकरण में सबका सहयोग लिया जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को प्रिकॉशन डोज लगाया जा सके।