मप्र : भीतर से बंद घर में पति-पत्नी के सड़े-गले शव मिले, आत्महत्या का संदेह
मप्र : भीतर से बंद घर में पति-पत्नी के सड़े-गले शव मिले, आत्महत्या का संदेह
इंदौर (मध्यप्रदेश), 18 दिसंबर (भाषा) इंदौर में भीतर से बंद घर में बृहस्पतिवार को दम्पति के करीब 15 दिन पुराने शव मिलने के बाद पुलिस ने उनकी आत्महत्या का संदेह जताया और जांच शुरू कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि लसूड़िया थाना क्षेत्र में भीतर से बंद घर में कन्हैयालाल बरनवाल (46) और उनकी पत्नी स्मृति बरनवाल (42) के सड़े-गले शव मिले।
उन्होंने बताया,‘‘घर अंदर से बंद था। पड़ोसियों ने घर से बदबू आने की शिकायत की थी। घर का दरवाजा तोड़ा गया, तो कन्हैयालाल का शव बेडरूम में मिला जबकि उनकी पत्नी की लाश बाथरूम में पाई गई। मौके पर संघर्ष के निशान नहीं मिले।’’
सिंह ने बताया कि दोनों शव करीब 15 दिन पुराने लग रहे हैं और पहली नजर में संदेह है कि दम्पति ने जहर खाकर आत्महत्या की है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मूलतः उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले दम्पति स्थानीय पड़ोसियों से मेल-जोल नहीं रखते थे।
सिंह ने बताया कि कन्हैयालाल को कुछ साल पहले लकवे का दौरा पड़ा था और तब से वह घर में ही रहते थे।
उन्होंने बताया कि दम्पति के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और उनकी मौत की हर पहलू पर जांच जारी है।
भाषा हर्ष जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



