मध्य प्रदेश: मुरैना जिले में विवाह स्थल के बाहर पांच वर्षीय बच्चे की गोली मार कर हत्या

मध्य प्रदेश: मुरैना जिले में विवाह स्थल के बाहर पांच वर्षीय बच्चे की गोली मार कर हत्या

  •  
  • Publish Date - February 19, 2025 / 03:08 PM IST,
    Updated On - February 19, 2025 / 03:08 PM IST

मुरैना, 19 फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक पाँच साल के बच्चे को विवाह स्थल के बाहर गोली मार दी गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित गप्पू शाक्य अपने परिवार के साथ जौरा कस्बे में अपनी मौसी की शादी में शामिल होने गया था, जब मंगलवार रात यह घटना घटी।

पुलिस उपनिरीक्षक उदयभान यादव ने बताया कि जब वह विवाह स्थल शिवहरे धर्मशाला के बाहर खेल रहा था, तभी मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति ने उसे गोली मार दी और भाग गया।

उन्होंने बताया कि बच्चे की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

यादव ने बिना नाम लिए कहा कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे पकड़ने के लिए खोजबीन जारी है। उन्होंने उसका नाम नहीं बताया।

उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

भाषा नरेश

नरेश