भदोही: चार साल के बेटे की जमीन पर पटक कर हत्या करने के आरोप में पिता गिरफ्तार

भदोही: चार साल के बेटे की जमीन पर पटक कर हत्या करने के आरोप में पिता गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 21, 2025 / 07:58 PM IST,
    Updated On - December 21, 2025 / 07:58 PM IST

भदोही (उप्र), 21 दिसंबर (भाषा) भदोही जिले के सुरयावा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पत्नी से विवाद के बाद अपने चार वर्षीय बेटे की कथित तौर पर जमीन से पटक कर हत्या कर दी।

पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सुरयावा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मोहम्मद शकील खान ने बताया कि गुवाली गांव निवासी राम जी वनवासी का शराब का आदी है और शनिवार देर रात जब वह घर पहुंचा तो पत्नी से झगड़ा हुआ और इसके बाद उसने सो रहे चार साल के बेटे विकास वनवासी को उठाकर जमींन पर कई बार पटक दिया और भाग गया।

अधिकारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने बच्चे को प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह चोटों के कारण दम तोड़ चुका था।

एसएचओ ने बताया कि मामले में रविवार दोपहर मृतक विकास की दादी प्रभावती देवी ने मुकदमा दर्ज कराया।

उन्होंने बताया कि राम जी वनवासी को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान