मप्र : जबलपुर में ट्रक ने खड़े वाहन को टक्कर मारी, चार लोगों की मौत

मप्र : जबलपुर में ट्रक ने खड़े वाहन को टक्कर मारी, चार लोगों की मौत

मप्र : जबलपुर में ट्रक ने खड़े वाहन को टक्कर मारी,  चार लोगों की मौत
Modified Date: September 22, 2023 / 05:26 pm IST
Published Date: September 22, 2023 5:26 pm IST

जबलपुर, 22 सितंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के जबलपुर में शुक्रवार को एक ट्रक के एक खड़ी लॉरी से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 32 किलोमीटर दूर गोसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहतरा इलाके में एक टोल प्लाजा के पास दिन के शुरुआती घंटों में हुई।

सिथोरा क्षेत्र के पुलिस उपमंडल अधिकारी पारुल शर्मा ने कहा कि मृतकों की पहचान खड़े ट्रक के चालक और क्लीनर प्रकाश बर्मन और संदीप उपाध्याय और उनके दोस्तों संदीप बर्मन और शिवम कुशवाहा के रूप में की गई है।

 ⁠

शर्मा ने कहा कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। घायल व्यक्ति पवन कुशवाहा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे सभी खड़े वाहन के पास थे।

भाषा दिमो धीरज

धीरज


लेखक के बारे में