मध्य प्रदेश: दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार लोगों की मौत, एक घायल

मध्य प्रदेश: दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार लोगों की मौत, एक घायल

मध्य प्रदेश: दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार लोगों की मौत, एक घायल
Modified Date: November 19, 2023 / 10:52 pm IST
Published Date: November 19, 2023 10:52 pm IST

टीकमगढ़, 19 नवंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रविवार शाम दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बुढ़ेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुडीखेरा गांव के पास हुई।

बुढेरा थाना प्रभारी रश्मि जैन ने कहा कि जितेंद्र लोधी (26), उनकी पत्नी गुड़िया और उनके ससुर नंदलाल (56) मोटरसाइकिल पर सवार होकर सुंदरपुर की ओर जा रहे थे कि तभी विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में जितेंद्र और नंदलाल की मौत हो गई तथा गुड़िया लोधी घायल हो गई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की भी मौत हो गई, जिनकी पहचान अरविंद लोधी (30) और विक्रम लोधी (25) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, घायल महिला को इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया है।

पुलिस ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर अवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में