मप्र: रायसेन में धान रोप रहे चार मजदूर करंट की चपेट में आए, दो की मौत

मप्र: रायसेन में धान रोप रहे चार मजदूर करंट की चपेट में आए, दो की मौत

मप्र: रायसेन में धान रोप रहे चार मजदूर करंट की चपेट में आए, दो की मौत
Modified Date: August 5, 2025 / 09:29 pm IST
Published Date: August 5, 2025 9:29 pm IST

रायसेन (मप्र), पांच अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में धान रोप रहे चार मजदूर मंगलवार अपराह्न करंट की चपेट में आ गए, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर उदयपुरा तहसील के ग्राम रोसरा में एक किसान के खेत में यह हादसा हुआ।

उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से झुलसे एक मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

उदयपुरा थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि धान की रोपाई कर रहे मजदूरों ने देखा कि अचानक कहीं से गायों का एक झुंड खेत में आकर फसल को नुकसान पहुंचा रहा है, तभी राममोहन अहिरवार (18) नाम का एक मजदूर उन्हें भगाने के लिए गया।

उन्होंने बताया कि खेत में पानी का पंप चलाने के लिए लगाई गई विद्युत मोटर का तार कटा होने से उसका करंट प्रवाहित होकर खेत की मेढ़ पर लगी तार की बाड़ में आ गया था, जिसकी चपेट में वह आ गया।

सिंह ने बताया कि उसकी चीखपुकार सुनकर उसे बचाने गए रामकृष्ण अहिरवार, हरिशंकर अहिरवार और ओमकार भी करंट की चपेट में आ गए।

उन्होंने बताया कि राममोहन और ओमकार (26) की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे रामकृष्ण और हरिशंकर को उदयपुरा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सकों ने हरिशंकर की हालत चिंताजनक होने के कारण उसे जिला अस्पताल भेज दिया।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं ब्रजेन्द्र खारी

खारी


लेखक के बारे में