मप्र: दो साल के बच्चे को सड़क किनारे छोड़कर पति-पत्नी ने बांध में कूदकर आत्महत्या की

मप्र: दो साल के बच्चे को सड़क किनारे छोड़कर पति-पत्नी ने बांध में कूदकर आत्महत्या की

मप्र: दो साल के बच्चे को सड़क किनारे छोड़कर पति-पत्नी ने बांध में कूदकर आत्महत्या की
Modified Date: September 27, 2025 / 09:36 pm IST
Published Date: September 27, 2025 9:36 pm IST

बैतूल, 27 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में शनिवार को पति-पत्नी ने अपने दो साल के बेटे को सड़क किनारे छोड़कर बांध में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुलताई थाना प्रभारी देवकरण देहरिया ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर बुकाखेड़ी बांध पर हुई।

उन्होंने बताया कि शुभम करदाते (25) व उसकी पत्नी रोशनी (24) ने चार साल पहले प्रेम विवाह किया था और शुरुआती जांच में पता चला कि दोनों में अक्सर पारिवारिक कलह होती थी, जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया होगा।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह, झगड़े के बाद रोशनी बच्चे को लेकर घर से निकल गई, जिसके बाद शुभम ने उसका पीछा किया और दोनों बुकाखेड़ी बांध पहुंच गए।

देहरिया ने बताया, “इसके बाद शुभम ने अपने मामा, हतनापुर निवासी मुन्ना परिहार को फोन किया और उन्हें बच्चे को ले जाने के लिए बांध पर आने को कहा। जैसे ही परिहार अपनी मोटरसाइकिल से मौके पर पहुंचे दोनों ने एक साथ बांध में छलांग लगा दी। परिहार ने बच्चे को अपनी देखभाल में ले लिया और पुलिस को सूचित किया।”

अधिकारी ने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) की एक टीम ने दो घंटे बाद शवों को बाहर निकाला।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा सं दिमो जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में