मप्र : आयुर्वेदिक सिरप बनाने वाली अवैध फैक्टरी सील
मप्र : आयुर्वेदिक सिरप बनाने वाली अवैध फैक्टरी सील
इंदौर, 18 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में प्रशासन ने आयुर्वेदिक सिरप बनाने वाली अवैध फैक्टरी बृहस्पतिवार को सील कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर धरमपुरी गांव में आवासीय परिसर में संचालित फैक्टरी पर छापा मारा गया, जहां 30 से अधिक प्रकार के आयुर्वेदिक सिरप बनाए जा रहे थे।
अधिकारियों के मुताबिक, सुरेंद्र सिंह नामक व्यक्ति के निर्देशन में संचालित फैक्टरी में इन सिरप की गुणवत्ता जांचने के लिए कोई प्रयोगशाला नहीं थी और संचालक द्वारा सिरप के निर्माण में इस्तेमाल घटकों से जुड़े जरूरी दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किए जा सके।
उन्होंने बताया कि सिरप की पैकेजिंग पर अलग-अलग कंपनियों के नाम पाए गए।
अधिकारियों ने बताया कि दवा निर्माण, स्वच्छता और सुरक्षा के नियम-कायदों और तकनीकी मानकों के उल्लंघन पर प्रशासन ने फैक्टरी को सील कर दिया और विस्तृत जांच जारी है।
भाषा हर्ष जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



