MP Police Recruitment: मध्यप्रदेश पुलिस में 22,500 पदों पर होगी भर्ती, 2026 से पुलिस भर्ती बोर्ड करेगा उम्मीदवारों का चयन

M P Police to recruitment: एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि भर्ती प्रक्रिया के लिए मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड का गठन किया जाएगा।

MP Police Recruitment: मध्यप्रदेश पुलिस में 22,500 पदों पर होगी भर्ती, 2026 से पुलिस भर्ती बोर्ड करेगा उम्मीदवारों का चयन

MP Police Bharti/Image Credit: IBC24

Modified Date: August 19, 2025 / 04:48 pm IST
Published Date: August 19, 2025 3:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 2026 से पुलिस भर्ती बोर्ड करेगा उम्मीदवारों का चयन
  • सुविधाओं से विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार

भोपाल: , MP Police Recruitment, मध्यप्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि वह कानून-व्यवस्था में सुधार और सिंहस्थ कुंभ मेला 2028 के मद्देनजर अगले तीन वर्षों में राज्य पुलिस बल में प्रारंभिक स्तर के 22,500 पदों पर भर्ती करेगी। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि भर्ती प्रक्रिया के लिए मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड का गठन किया जाएगा।

2026 से पुलिस भर्ती बोर्ड करेगा उम्मीदवारों का चयन

उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि कर्मचारी चयन बोर्ड 2025 के लिए पुलिस में स्वीकृत पदों पर भर्ती करेगा, लेकिन 2026 से पुलिस भर्ती बोर्ड उम्मीदवारों का चयन करेगा। यादव ने कहा कि हर साल 7,500 रिक्त पदों को भरा जाएगा और तीन वर्षों में 22,500 पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी।

MP Police Recruitment , उन्होंने कहा कि गृह विभाग से संबंधित सभी सेवाओं के आधुनिकीकरण एवं भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए शीघ्र ही गृह एवं वित्त विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी और सभी लंबित मुद्दों का निराकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पुलिस, जेल एवं होमगार्ड विभागों के शहीदों की विधवाओं एवं बच्चों के लिए सभी स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में विभिन्न प्राथमिकता श्रेणियों में एक अतिरिक्त सीट आरक्षित करने की भी घोषणा की।

 ⁠

सुविधाओं से विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार

अतिविशिष्‍ट व्यक्‍ति (वीवीआईपी) ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों सहित पुलिस उपाधीक्षकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों को पात्रता के अनुसार विशेष भत्ता एवं जोखिम भत्ता प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया है!यादव ने कहा कि इन सुविधाओं से विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार होगा और अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा।

read more:  Indore News: यूट्यूब देखकर चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, बेटे संग वारदात को देता था अंजाम, नकली नंबर प्लेट और विग का इस्तेमाल

read more:  उत्तर प्रदेश: पड़ोस में रहने वाली महिला पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में युवक गिरफ्तार


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com