मध्यप्रदेश में इस मानसून में औसत से 76 प्रतिशत अधिक बारिश हुई : आईएमडी अधिकारी

मध्यप्रदेश में इस मानसून में औसत से 76 प्रतिशत अधिक बारिश हुई : आईएमडी अधिकारी

मध्यप्रदेश में इस मानसून में औसत से 76 प्रतिशत अधिक बारिश हुई : आईएमडी अधिकारी
Modified Date: July 14, 2025 / 10:29 pm IST
Published Date: July 14, 2025 10:29 pm IST

भोपाल, 14 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश में इस मानसून सत्र में सोमवार तक सामान्य से 76 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है और एक जून से अब तक टीकमगढ़ जिले में सर्वाधिक 828.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वी एस यादव ने बताया कि एक जून से 30 सितंबर के बीच मध्यप्रदेश में मानसून की औसत वर्षा 1024 मिमी रहती है।

आईएमडी भोपाल केंद्र के मौसम विज्ञानी अभिलाष श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘मध्यप्रदेश में एक जून से 14 जुलाई तक औसतन 260 मिमी के मुकाबले 456.6 मिमी बारिश हुई है। यह 76 प्रतिशत अधिक वर्षा है। टीकमगढ़ में 250.4 मिमी के औसत के मुकाबले 828.3 मिमी बारिश हुई है। शिवपुरी में औसतन 204.8 मिमी के मुकाबले 632.7 मिमी बारिश हुई है, जबकि श्योपुर में औसत 161 के मुकाबले 612 मिमी बारिश दर्ज की गई है।’

 ⁠

हालांकि, राज्य के तीन जिलों में 200 मिमी से कम बारिश हुई है।

श्रीवास्तव ने बताया कि इंदौर में 231.3 मिमी के औसत के मुकाबले 166.5 मिमी, आगर मालवा में 224.9 मिमी के औसत के मुकाबले 169.3 मिमी और बुरहानपुर में 230.6 मिमी के औसत के मुकाबले 161.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

मध्यप्रदेश में मानसून ने 16 जून को दस्तक दी थी।

आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार से राज्य भर में बारिश की तीव्रता में कमी आएगी।

भाषा ब्रजेन्द्र सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में