भोपाल, 17 फरवरी (भाषा) मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि ‘इन्वेस्ट मध्यप्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025’ में पहली बार 25 फरवरी को प्रवासी मध्यप्रदेश शिखर सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा।
उन्होंने यहां जारी एक बयान में कहा कि इस भव्य आयोजन में प्रवासी मध्यप्रदेश (एनआरएमपी) उद्यमियों और निवेशकों की सक्रिय भागीदारी होगी तथा इसमें दुनिया भर के आप्रवासी भारतीयों (एनआरआई) से मिलकर बने ‘फ्रेंड्स ऑफ एमपी’ समूह के सदस्य एक साथ आएंगे।
यादव ने कहा, “इसमें 15 से अधिक देशों के 500 से अधिक एनआरआई भाग लेंगे, जिनमें ब्रिटेन, दुबई, हांगकांग, सिंगापुर और जापान के प्रमुख प्रतिनिधिमंडल शामिल हैं। यह आयोजन राज्य के आर्थिक, सांस्कृतिक और औद्योगिक विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा।”
एक अधिकारी ने बताया कि यादव मुख्य भाषण देंगे, जिसमें वे प्रवासी भारतीयों से राज्य के विकास में योगदान देने और नए निवेश अवसरों का लाभ उठाने का आग्रह करेंगे।
उन्होंने बताया, “यादव राज्य की औद्योगिक, सांस्कृतिक और आर्थिक प्रगति की रूपरेखा प्रस्तुत करेंगे तथा प्रवासी भारतीयों को अपनी जड़ों से जुड़ने के लिए आमंत्रित करेंगे। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश में निवेश और व्यापार के अवसरों पर केंद्रित होगा।”
अधिकारी ने बताया कि प्रवासी भारतीय विभाग के प्रमुख सचिव संदीप यादव प्रवासी भारतीय सम्मेलन के महत्व और भूमिका को रेखांकित करेंगे।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)