मध्य प्रदेश : अनूपपुर जिले में तालाब में डूबने से परिवार के तीन सदस्यों की मौत
मध्य प्रदेश : अनूपपुर जिले में तालाब में डूबने से परिवार के तीन सदस्यों की मौत
अनूपपुर (मध्य प्रदेश), 17 मई (भाषा) मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में बुधवार को एक तालाब में डूबने से दो लड़कियों समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना उस समय हुई जब परिवार के सदस्य कोतमा कस्बे के पास सीतामढ़ी में पिकनिक मना रहे थे।
भालूमाड़ा थाना प्रभारी अजित पवार ने बताया कि मृतकों की पहचान शैलेंद्र सिंह (26), अवनी सिंह (11) और खुशी सिंह (12) के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं दिमो अर्पणा
अर्पणा

Facebook



