मप्र: तीन भाई-बहन कुएं में कूदे, दो की मौत

मप्र: तीन भाई-बहन कुएं में कूदे, दो की मौत

मप्र: तीन भाई-बहन कुएं में कूदे, दो की मौत
Modified Date: May 7, 2025 / 06:13 pm IST
Published Date: May 7, 2025 6:13 pm IST

शहडोल (मप्र), सात मई (भाषा) मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक युवती और उसके दो नाबालिग भाई-बहन पानी से भरे कुएं में कूद गए, जिससे उनमें से दो की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अंजू बैगा (19), उसका छोटा भाई विकेश (8) और बहन गोमती (9) मंगलवार देर रात बांसुकली गांव के बाहरी इलाके में स्थित कुएं में कूद गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस रात करीब दो बजे मौके पर पहुंची और तीनों को बचाने की कोशिश की।

 ⁠

सीधी पुलिस थाने के प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि बचाव से पहले ही अंजू और विकेश की मौत हो चुकी थी, जबकि गोमती को जिंदा बाहर निकाल लिया गया।

पुलिस ने बताया कि गोमती का इलाज चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस संदिग्ध आत्महत्या के पीछे के मकसद की जांच कर रही है।

भाषा सं दिमो

संतोष

संतोष


लेखक के बारे में