मप्र : बांधवगढ़ अभयारण्य में बाघ का शव मिला

मप्र : बांधवगढ़ अभयारण्य में बाघ का शव मिला

मप्र : बांधवगढ़ अभयारण्य में बाघ का शव मिला
Modified Date: September 17, 2023 / 01:41 pm IST
Published Date: September 17, 2023 1:41 pm IST

उमरिया, 17 सितंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में एक बाघ मृत अवस्था में मिला है और उसकी गर्दन के ऊपर का हिस्सा गायब है। वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गश्ती दल को शुक्रवार रात नौ बजे पटेहरा बीट में बाघ का शव मिला।

बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि बाघ की मौत चार-पांच दिन पहले होने का अनुमान है।

 ⁠

विज्ञप्ति के मुताबिक, बाघ का शव नाले में मिला और उस पर रेत जमा पाई गई। शव की स्थिति देखकर प्रतीत हो रहा है कि यह कहीं और से पानी के साथ बहकर आया है।

विज्ञप्ति के अनुसार, बाघ की गर्दन के ऊपर का हिस्सा मौके पर नहीं मिला। इसमें कहा गया है कि सिर वाले भाग के पानी के साथ बह जाने की आशंका है और विभाग विशेष दल बनाकर नाले में इसकी खोज करवा रहा है।

भाषा

रावत रावत पारुल

पारुल


लेखक के बारे में