कल मध्यप्रदेश में नहीं होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार, CM शिवराज ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया फैसला

Madhya Pradesh will not have mass Surya Namaskar

  •  
  • Publish Date - January 11, 2022 / 11:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

भोपाल: कोरोना संक्रमण को देखते हुए मध्यप्रदेश के स्कूलों में कल होने वाले सामूहिक सूर्यनमस्कार कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीटर पर लिखा कि 12 जनवरी, विवेकानंद जयंती के दिन प्रदेश में सामूहिक रूप से विद्यालयों में सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम संपन्न किया जाता है, लेकिन अभी COVID19 के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम कल नहीं होगा।

उन्होनें बच्चों से अपील करते हुए कहा कि मेरा बच्चों से आग्रह है कि वह घर पर ही रहकर सूर्य नमस्कार जरूर करें। सूर्य नमस्कार के साथ प्राणायाम भी करें, क्योंकि सूर्य नमस्कार से शरीर स्वस्थ होता है और शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी यह बहुत लाभदायक है।