मप्र के धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विवि ने छात्राओं के लिए मासिक धर्म अवकाश की शुरुआत की

मप्र के धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विवि ने छात्राओं के लिए मासिक धर्म अवकाश की शुरुआत की

  •  
  • Publish Date - September 30, 2023 / 12:46 AM IST,
    Updated On - September 30, 2023 / 12:46 AM IST

जबलपुर, 29 सितंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में स्थित धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने छात्राओं के लिए मासिक धर्म अवकाश की शुरुआत की है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

प्रभारी कुलपति डॉ. शैलेश एन हाडली ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि विद्यार्थी बार एसोसिएशन समेत कई छात्राएं पिछले साल से मासिक धर्म अवकाश की मांग कर रही थीं।

उन्होंने कहा, ‘इसके मद्देनजर, छात्र कल्याण डीन सहित हमने इस सेमेस्टर से (मासिक धर्म) छुट्टी देने का फैसला किया है। ये छुट्टियां विद्यार्थियों को प्रत्येक सेमेस्टर में सांस्कृतिक और अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए दी जाने वाली छह छुट्टियों का हिस्सा होंगी। छात्राएं ये छुट्टियां ले सकती हैं।’

उन्होंने कहा कि यह कदम छात्राओं के जीवन में बेहतरी लाने के प्रयासों का हिस्सा है।

भाषा नोमान वैभव

वैभव