mahakaal corridor: श्री महाकाल लोक के उद्घाटन में शामिल होंगे ये प्रख्यात गायक

mahakaal corridor: श्री महाकाल लोक के उद्घाटन में शामिल होंगे ये प्रख्यात गायक, बाबा महाकाल के लिए गाए गए गानों का करेंगे विमोचन

mahakaal corridor: श्री महाकाल लोक के उद्घाटन में शामिल होंगे ये प्रख्यात गायक, बाबा महाकाल के लिए गाए गए गानों का करेंगे विमोचन

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : October 10, 2022/5:34 pm IST

mahakaal corridor: इंदौर। कल मध्य प्रदेश के लिए बड़ा दिन है। कल का दिन दिवाली के समान होने जा रहा है। दरअसल, कल बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में श्री महाकाल लोक का लोकार्पण होने जा रहा है। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले है। जिसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है। कल महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण हो जाएगा। हालांकि एभी कॉरिडोर के पहला चरण ही बनकर तैयार हुआ है जिसका उद्धाटन होना है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई दिग्गज नेताओं का उज्जैन में जमावड़ा लगेगा तो वहीं इस कार्यक्रम में चांद लगाने देश के प्रख्यात सूफी गायक कैलाश खेर भी इंदौर पहुंच गए है। वे भी उज्जैन के महाकाल लोकार्पण आयोजन में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- Urvashi Rautela recent post: उर्वशी रौतेला ने किया दर्द भरा पोस्ट, यूजर्स ने कहा कि मैम हम भइया को मना लेंगे, जानें ऐसा क्या लिखा

गानों का करेंगे विमोचन

mahakaal corridor: बॉलीवुड के ख्यात गायक कैलाश खेर आज इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा भी की, मीडिया से चर्चा में कैलाश खेर ने कल होने वाले महाकाल के आयोजन में उनकी होने वाली सहभागिता को लेकर जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बॉलीवुड और आध्यात्म से मुद्दे पर भी चर्चा की। इस दौरान कैलाश खेर काफी शायराना अंदाज़ में दिखे। दरअसल, कैलाश खेर कल होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में वह सवा माह में तैयार किए 108 संगीत वादक और 21 दिन बजाने वाले नाथ संप्रदाय के लोगों के सहयोग से बाबा महाकाल के लिए गाय गाने का भी विमोचन करेंगे। जो खासकर महाकाल की नगरी और महाकाल लोक पर आधारित है।

ये भी पढ़ें- Mahakal corridor: प्रदेश में कल मनाया जाएगा दिवाली जैसा पर्व, दीपों की जगमग से रोशन होगी बाबा महाकाल की नगरी

गायों को भी गोद लेंगे खेर

mahakaal corridor: गायक कैलाश खेर ने इस दौरान धर्म और अध्यात्म को बढ़ावा देने की बात कहते हुए गायों को गोद लेने की भी बात कही। सूफी गायक कैलाश खेर ने पत्रकारों से चर्चा कर अपनी बात रखी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि पीएम मोदी के जीने का उद्देश्य भगवान के मंदिरों और धर्म स्थलों को बचाना है। वह बोले कि आप महसूस कर रहे हैं कि मेरा भारत अब जाग रहा है। कैलाश खेर ने इंदौर का जिक्र करते हुए कहा कि फिल्मों का प्रभाव और इल्मो का प्रभाव इंदौर पर काफी दिख रहा है। इंदौर शहर में ट्रैफिक का भी सुधार हुआ है। इस दौरान कैलाश खेर बाबा महाकाल की भक्ति का जिक्र करते नजर आए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें