Mahakal corridor: प्रदेश में कल मनाया जाएगा दिवाली जैसा पर्व, दीपों की जगमग से रोशन होगी बाबा महाकाल की नगरी
Mahakal corridor: प्रदेश में कल मनाया जाएगा दिवाली जैसा पर्व, दीपों की जगमग से रोशन होगी बाबा महाकाल की नगरी
pm narendra modi ujjain
Mahakal corridor: उज्जैन। मध्य प्रदेश में इन दिनों उज्जैन का श्री महाकाल लोक को लेकर चर्चाएं है। प्रदेशवासियों को कॉरिडोर के उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार है। तो अब जनता का ये इंतजार कल खत्म होने जा रहा है। कल 11 अक्टूबर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल की नगरी उज्जैन आएंगे। वे यहां नवनिर्मित श्री महाकाल लोक के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। कल का कार्यक्रम दिवाली के रूप में मनाया जाएगा। कल पूरे मध्य प्रदेश में दिवाली जैसा माहौल होगा। कल का दिन प्रदेश वासियों के लिए सौगात का दिन है। महाकाल लोक का कल लोकार्पण होगा इस अवसर पर उज्जैन समेत पूरे मध्यप्रदेश में दीप जलेंगे। महाकाल लोक के लोकार्पण के अवसर पर प्रदेश भर के मंदिर में साज सज्जा की गई है। प्रदेशभर में भजन कीर्तन , भक्ति संध्या जैसे आयोजन होंगे। तो वहीं उज्जैन लोकार्पण और पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार है।
Mahakal corridor: सीएम शिवराज ने कल के कार्यक्रम को लेकर निरिक्षण कर लिया है। साथ ही व्यवस्थाओं का भी जाएजा लगातार ले रहे है। कल का ये कार्यक्रम कई स्थानों पर दिखाया जाएगा। महाकाल लोक के लोकार्पण का कार्यक्रम लाइव प्रसारित होगा। कल के कार्यक्रम के लिए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने जनता को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है। महाकाल लोक के लोकार्पण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए अवंतिका नगरी तैयार है। इसी के साथ उज्जैन शहर में आज से ही उत्सव का माहौल है। जिसके तहत कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें जिले की सभी नदी,सरोवर,बावडी,कुओं से जल एकत्रित कर रूद्र सागर में समर्पित किया। इस यात्रा में बड़ी संख्या में उज्जैन की जनता के साथ प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा और मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया शामिल हुए।

Facebook



